विधायकों को अयोग्य घोषित करने का मामला, बागी विधायकों की याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस

कांग्रेस के 6 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हिमाचल विधानसभा को नोटिस जारी किया है और चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता को रद्द कर दिया था जिसके बाद इन सभी छह विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।