हिमाचल: शिवकुमार ने कहा- सुक्खू ने ली सिंघवी की हार की जिम्मेदारी, मतभेद दूर हुए

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक डी.के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हार की जिम्मेदारी ली है।

शिवकुमार ने यह भी कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सुक्खू, पार्टी विधायकों और प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह से बात की है और सभी मतभेद दूर कर लिए गए हैं।

पार्टी पर्यवेक्षक भूपेन्द्र हुड्डा के साथ यहां मीडिया को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के साथ एक-एक कर बैठक और सुक्खू व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के साथ बातचीत के बाद मतभेद दूर हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी आंतरिक मामलों को सुलझाने के लिए एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है और कोई भी नेता से प्रेस से बात नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में 17,551 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को डिजिटल माध्यम से मध्य प्रदेश में 17,551 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी या राष्ट्र को समर्पित किया।

मोदी ने भाजपा शासित राज्य में ‘साइबर तहसील’ परियोजना की भी शुरुआत की और उज्जैन शहर में भारतीय ‘पंचांग’ या समय गणना प्रणाली पर आधारित दुनिया की पहली ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ का उद्घाटन किया।

नवाज शरीफ सहित पाकिस्तान के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली का सत्र बुलाए जाने के बाद देश के नवनिर्वाचित सांसदों ने बृहस्पतिवार को शपथ ली।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को आरक्षित सीट आवंटित करने के मुद्दे पर कार्यवाहक सरकार के साथ मतभेद के कारण अल्वी के शुरुआती इनकार के बाद नयी संसद का पहला सत्र आयोजित किया गया।

पिछली संसद के निवर्तमान अध्यक्ष राजा परवेज़ अशरफ की अध्यक्षता में 16वीं संसद का पहला सत्र एक घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सांसदों द्वारा आठ फरवरी के आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ नारे लगाए जाने के बीच अशरफ ने नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाले नए सांसदों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ, पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी शामिल हैं।

तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ ने साधारण सांसद के रूप में शपथ ली। चुनाव में अपनी पार्टी के बहुत अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण उन्होंने कुछ दिन पहले चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का अपना प्रयास छोड़ दिया था।

नवनिर्वाचित सांसद नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव शनिवार को होने की उम्मीद है और पीएमएल-एन तथा पीपीपी के बीच चुनाव बाद समझौते के तहत नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सदन का नया नेता चुना जाना तय है।

चुनाव में पीटीआई पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की सर्वाधिक 93 सीट जीती हैं। पीएमएल-एन ने 75 और पीपीपी को 54 सीट पर जीत मिली थी। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के खाते में 17 सीट आई थीं।

सुशील गुप्ता का ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, बोले – प्रदेश का किसान और जवान दोनों सड़कों पर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता की, इस दौरान ज़िला अध्यक्ष सरदार गज्जन सिंह, सतवीर गोयत, सोनिया शर्मा, अमरीक सिंह, ईशम सिंह और कविता मौजूद थे। गुप्ता जी ने कहा कि कुरुक्षेत्र से हरियाणा और भारत में युग परिवर्तन होगा। हरियाणा इंडिया गठबंधन में पूर्ण बहुमत… Continue reading सुशील गुप्ता का ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, बोले – प्रदेश का किसान और जवान दोनों सड़कों पर

कैबिनेट ने खरीफ फसलों के लिए नहीं बढ़ाए खाद-यूरिया के रेट, जारी रहेगी सब्सिडी- Anurag Thakur

उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया में यूरिया और खाद के दाम बढ़े हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के किसानों पर दाम बढ़ने का बोझ नहीं पड़ना चाहिए।

पंजाब में बना दुनिया का सबसे बड़ा पराठा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किए गए पहले रंगला पंजाब मेले के अवसर पर छठे दिन दुनिया का सबसे बड़ा पराठा तैयार किया गया। इसे ताज होटल के शेफ द्वारा तैयार किया गया है। इसका कुल वजन 37.5 किलो है। गिनीज बुक में नाम हुआ दर्ज वहीं, दुनिया का सबसे बड़ा पराठा… Continue reading पंजाब में बना दुनिया का सबसे बड़ा पराठा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी पांच मार्च को ओडिशा के दौरे पर आ सकते हैं: भाजपा नेता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मार्च को ओडिशा के दौरे पर आ सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा की राज्य चुनाव सह-प्रभारी लता उसेंडी ने कहा कि यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है।

इससे पहले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मार्च के पहले सप्ताह में ओडिशा का दौरा करेंगे और जाजपुर जिले के चंदोखोले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

मोदी आखिरी बार तीन फरवरी को राज्य के दौरे पर आए थे और उन्होंने 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया था। उस यात्रा के दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया था।प्रादेशिकभुवनेश्वर

PM मोदी और जगन्नाथ ने मॉरीशस में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के उनके समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ ने बृहस्पतिवार को मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर भारत की सहायता से कई सामुदायिक विकास परियोजनाओं का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

परियोजनाओं से मुख्य भूमि मॉरीशस और अगालेगा के बीच बेहतर संपर्क की मांग पूरी होगी, समुद्री सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

मॉरीशस में भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली और रुपे कार्ड सेवाओं की शुरुआत के कुछ हफ्तों बाद इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार जगन्नाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा, ”हम आज अगालेगा द्वीप पर एक नई हवाई पट्टी, एक नई जेटी और कई अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ इतिहास बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम मॉरीशस और भारत के बीच उल्लेखनीय और अनुकरणीय साझेदारी के लिए एक महान क्षण है।”

AAP ने मौजूदा MLA और सफाई कर्मी के बेटे को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट

प्रकाश अपने बेटे की राजनैतिक कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं। उनका कहना है कि वो बतौर सफाई कर्मचारी अपनी नौकरी करते रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में दुर्घटनावश चली गोली, सेना का एक जवान घायल

अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर के बलनोई इलाके में यह जवान एक गश्ती दल का हिस्सा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह फिसल गया और उसकी सर्विस राइफल से गोली चल गई। उसका बायां पैर जख्मी हो गया ,जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।