पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार चब्बेवाल ने छोड़ी पार्टी, आप में हो सकते हैं शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी और उनके पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की संभावना है। चब्बेवाल (54) होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’… Continue reading पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार चब्बेवाल ने छोड़ी पार्टी, आप में हो सकते हैं शामिल

राहुल गांधी ने की ‘महिला न्याय’ गारंटी की घोषणा, सरकारी नौकरियों में मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पांच ‘‘महिला न्याय गारंटी’ दी जाएगी जिनमें गरीब महिलाओं के बैंक खातों में सालाना एक लाख रुपये जमा किए जाने के साथ ही सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण शामिल हैं। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’… Continue reading राहुल गांधी ने की ‘महिला न्याय’ गारंटी की घोषणा, सरकारी नौकरियों में मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

हिमाचल: शिवकुमार ने कहा- सुक्खू ने ली सिंघवी की हार की जिम्मेदारी, मतभेद दूर हुए

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक डी.के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हार की जिम्मेदारी ली है।

शिवकुमार ने यह भी कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सुक्खू, पार्टी विधायकों और प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह से बात की है और सभी मतभेद दूर कर लिए गए हैं।

पार्टी पर्यवेक्षक भूपेन्द्र हुड्डा के साथ यहां मीडिया को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के साथ एक-एक कर बैठक और सुक्खू व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के साथ बातचीत के बाद मतभेद दूर हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी आंतरिक मामलों को सुलझाने के लिए एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है और कोई भी नेता से प्रेस से बात नहीं करेगा।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रवेश करेगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आगामी 17 फरवरी को भदोही जिले में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के दौरान राहुल भदोही और मिर्जापुर जिले के लोगों से मिलेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भदोही जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ चौरी इलाके के कंधिया रेलवे फाटक से जिले में प्रवेश करेगी। शहर के इंदिरा मिल चौराहे पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यहां से यात्रा शहर में रजपुरा चौराहा पहुचेंगी जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

दुबे ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव जिले के विभूति नारायण इंटर कालेज के मैदान में देर शाम को होगा जहां राहुल गांधी समेत उनके साथ के लोग रात्रि विश्राम करेंगे।

दूसरे दिन उनका काफिला आगामी 18 फरवरी को सुबह ज्ञानपुर मार्ग होते हुए गोपीगंज चौराहे से प्रयागराज के लिये रवाना होगी।

भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है बीजेपी सरकार: कुमारी शैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि झूठ और खोखले वादों पर आधारित गठबंधन सरकार की विदाई का समय आ गया है। कांग्रेस संदेश यात्रा के बाद प्रदेश में बदलाव आएगा। कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता की इच्छा… Continue reading भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है बीजेपी सरकार: कुमारी शैलजा

लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर सपा के साथ सकारात्मक बातचीत जारी : कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सीट बंटवारे पर सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत जारी है तथा इस संबंध में फार्मूले पर फैसला होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य अशोक गहलोत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सीधे संपर्क में हैं।

रमेश ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 11 सीट कांग्रेस को दिए जाने की घोषणा की है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “सपा के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से चल रही है…फार्मूले पर फैसला होने के बाद जानकारी देंगे।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर जो समझौता होगा वह कांग्रेस, सपा और ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए फायदेमंद होगा।

इससे कुछ देर पहले, अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीट से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है…यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ (पिछड़ा दलित,अल्पसंख्यक) की रणनीति इतिहास बदल देगी।’’

उप्र में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और 2019 के चुनाव में सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा को पांच, बसपा को 10 सीट पर जीत मिली थी, जबकि रालोद अपना खाता भी नहीं खोल पाया था।

Rajasthan: Congress के घोषणापत्र में दस लाख रोजगार, किसानों को दो लाख का ब्याज मुक्त ऋण का वादा

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र मंगलवार को यहां जारी किया जिसमें उसने दोबारा सत्ता में आने पर किसानों को दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने, युवाओं को पांच साल में दस लाख रोजगार देने और छोटे व्यापारियों को पांच लाख रुपए तक का कर्ज बिना ब्याज देने सहित कई घोषणाएं की हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस ने मुफ्त इलाज की अपनी महत्वाकांक्षी चिरंजीवी योजना में बीमा कवर की राशि को दोगुना कर 50 लाख रुपए करने, जाति जनगणना करवाने तथा सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की निरंतरता हेतु कानून बनाने का वादा किया है। पार्टी ने जातीय जनगणना के बाद अल्पसंख्यकों को उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण देने की बात भी की है।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा तथा वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के साथ यहां कांग्रेस मुख्यालय में यह ‘जन घोषणा पत्र’ जारी किया।

डॉ जोशी ने कहा ‘‘हम 2030 का मिशन लेकर चल रहे हैं, उसे ही घोषणा पत्र का आधार बनाया गया है। एक नया राजस्थान बनाने के लिए 2030 की कल्पना लेकर हम घोषणा पत्र पेश कर रहे हैं।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घोषणा पत्र के आधार पर जनता कांग्रेस को जनादेश देगी।

पार्टी के इस ‘जन घोषणा पत्र 2’ में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस ने देश के सबसे सस्ते, 500 रुपए में सिलेंडर देने की योजना का विस्तार एनएफएसए तथा बीपीएल परिवारों के लिए करने की गारंटी दी है। हम भविष्य में उज्जवला, एनएफएसए तथा बीपीएल परिवारों को और राहत देते हुए 400 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे।’’

किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का वादा करते हुए इसमें कहा गया है कि स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के आधार पर ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ गारंटी लागू करने के लिए एक विशिष्ट कानून बनाया जाएग। सभी किसानों को सहकारी बैंकों से दो लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त कृषि ऋण की सुविधा दी जाएगी। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी के क्रमबद्ध कार्यान्वयन के लिए विस्तृत योजना पेश की जाएगी।

इसके अनुसार, राज्य में पांच साल में दस लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इनमें चार लाख सरकारी नौकरियां होंगी। पंचायत स्तर पर भर्ती की एक नई योजना लाई जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Navjot Singh Sidhu के जेल से रिहा होने को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए कब रिहा हो सकते है सिद्धू ?

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताए आपको सिद्धू की रिहाई 1 अप्रैल को हो सकती है। इससे पहले बताए आपको 26 जनवरी को उनके रिहा होने की बात हुई थी, लेकिन किसी वजह से उनकी रिहाई संभव ही नहीं हो पाई थी।

आपको बताए उन्होंने पूरे साल में अपनी सजा के दौरान कोई छुट्‌टी नहीं ली इसलिए अनुमान है कि वह 1 अप्रैल को बाहर आ सकते हैं।