प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में 17,551 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को डिजिटल माध्यम से मध्य प्रदेश में 17,551 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी या राष्ट्र को समर्पित किया।

मोदी ने भाजपा शासित राज्य में ‘साइबर तहसील’ परियोजना की भी शुरुआत की और उज्जैन शहर में भारतीय ‘पंचांग’ या समय गणना प्रणाली पर आधारित दुनिया की पहली ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ का उद्घाटन किया।