कैबिनेट ने खरीफ फसलों के लिए नहीं बढ़ाए खाद-यूरिया के रेट, जारी रहेगी सब्सिडी- Anurag Thakur

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में खरीफ सीजन 2024 के लिए P&K उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया में यूरिया और खाद के दाम बढ़े हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के किसानों पर दाम बढ़ने का बोझ नहीं पड़ना चाहिए। हमने पिछले कुछ वर्षों में इसके लिए लाखों करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।” आज का निर्णय पोषक तत्व आधारित सब्सिडी के लिए भी है, 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक खरीफ फसलों के लिए पी एंड के उर्वरकों के लिए एनबीएस पहले की तरह ही होगा ताकि किसानों को दुनिया भर में बढ़ती दरों का बोझ महसूस न हो।