लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें कार्यकर्ता: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने यह बात यहां भारत मंडपम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतना है।”

तावड़े के मुताबिक मोदी ने कहा, “370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले सौ दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया।

तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ का फूल होगा।

उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को पार्टी के कार्यकर्ता 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत का फर्क बताएं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में ‘तू-तू, मैं-मैं’ की राजनीति करेगा लेकिन भाजपा को विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगे बढ़ना है।

दिल्ली: पटेल नगर में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है, ”ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बचाव अभियान जारी है।”

अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हुए पेश हुए, विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव का दिया हवाला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अदालत में पेश हुए। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव और बजट सत्र के कारण शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मामले में पांचवें समन के बाद भी केजरीवाल के खिलाफ… Continue reading अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हुए पेश हुए, विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव का दिया हवाला

भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, जेपी नड्डा ने शॉल के साथ किया स्वागत

दिल्ली में आज से शुरू हो रहे भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी और अमित शाह पहुंच गए हैं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम का स्वागत किया. बता दें कि आज दोपहर साढ़े तीन बजे से बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू… Continue reading भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, जेपी नड्डा ने शॉल के साथ किया स्वागत

Delhi: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, हादसे में 8 लोग जख्मी

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को एक पंडाल गिर गया। स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास बने लॉन हेंगर का हिस्सा गिर गया जिसमे 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Delhi: भारत मंडपम में आज से भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आरंभ होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा पेश करेंगे।

BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, PM मोदी देंगे लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र

बता दें कि इस बैठक का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए बीजेपी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा सामने रखेंगे और लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें पूरी ताकत झोंक देने के लिए प्रेरित करेंगे।

Weather Update: पहाड़ों पर होगी बारिश, क्या मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड?

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 17 को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।

CM अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में रखा विश्वास प्रस्ताव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया जिसपर सदन में शनिवार को चर्चा होगी।

CM केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अलीपुर की एक पेंट फैक्टरी में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की।