भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, जेपी नड्डा ने शॉल के साथ किया स्वागत

भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, जेपी नड्डा ने शॉल के साथ किया स्वागत

दिल्ली में आज से शुरू हो रहे भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी और अमित शाह पहुंच गए हैं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम का स्वागत किया. बता दें कि आज दोपहर साढ़े तीन बजे से बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू

बता दें कि इसी साल देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. लोकसभा चुनावों से पहले ये बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक है. इसे चुनावों को लेकर काफी अहम भी माना जा रहा है. इस बैठक में देश भर से 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. बैठक का एजेंडा ‘मिशन 370 प्लस’ है. पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

सरकार की उपलब्धियों और राम मंदिर पर लाया जाएगा प्रस्ताव

वहीं, पहला प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकसित भारत बनाने की दिशा में किए जा रहे उसके प्रयासों का जिक्र होगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके साथ ही कल यानी रविवार को करीब सवा एक बजे प्रधानमंत्री मोदी समापन भाषण देंगे.