Weather Update: पहाड़ों पर होगी बारिश, क्या मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड?

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 17 को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।

विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 फरवरी से 22 फरवरी तक देखने को मिलेगा। शनिवार यानि कि आज हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

कैसा है राजधानी दिल्ली का मौसम?

देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के समय कोहरा रहेगा जबकि दिन के समय मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 19 फरवरी को बारिश का अनुमान है।