किसान आंदोलन: जरूरत पड़ी तो और बढ़ाई जाएगी सुरक्षा- झज्जर SP

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट है। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे और भी सुरक्षा परतें बढ़ा सकते हैं।

अर्पित जैन ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिले में अब शांति है, हम कोशिश कर रहे हैं कि आगे भी जिले में शांति बनी रहे और कोई कानून-व्यवस्था न बिगड़े।

उन्होंने कहा कि हमने इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और जरूरत पड़ने पर हम और अधिक सुरक्षा परतें बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने लोगों से पुलिस के निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करने की अपील की।