कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सोनिया से मिले सांसद अब्दुल खालिक, फैसले पर कर सकते हैं पुनर्विचार

सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात के बाद खालिक ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विश्वास दिलाया है कि उनकी चिंताओं का समाधान होगा।

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने CWC की बैठक में घोषणा पत्र को लेकर की चर्चा

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में पांच मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें किसान, महिला, श्रमिकों से जुड़े मुद्दे समेत कुल पच्चीस एजेंडों पर बैठक में चर्चा हुई।

हिमाचल प्रदेशः विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक प्रोफाइल से हटाया मंत्री पद और पार्टी का नाम, लिखा ‘हिमाचल का सेवक’

गौरतलब हो कि हिमाचल की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिसके बाद भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के उमीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर यह सीट जीत ली थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM केजरीवाल,क्या सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके 10 राजा जी निवास पहुंचे हैं। बता दें बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं। यह बैठक संभवतः दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को फाइनल टच देने के लिए हो रही है।

दिल्ली में आज विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक, लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हो सकता है मंथन

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पहले गठबंधन की जो समितियां बनाई गई थीं, वे पर्दे के पीछे काम कर रही थीं और चुनाव की तैयारी की जा रही थी।

राजस्थान में हमारी सरकार दुबारा बनी तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस आएगी: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि अगर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर बनी तो पार्टी 2024 में केंद्र में भी सत्ता में आएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कांग्रेस के कामों की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा करके भाजपा “कॉपीराइट” चाहती है लेकिन लोग उन्हें कोई “कॉपीराइट” नहीं देंगे और कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को याद रखेंगे।

खरगे राजस्थान के बारां में पार्टी के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जनजागरण अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में हाल में एक चुनावी सभा में एक ‘लाल डायरी’ का जिक्र किया। खरगे ने कहा,‘‘…आपको मालूम है, उस लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी। उस डायरी में लिखा है कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिर कांग्रेस सत्ता में आई, तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। खरगे ने कहा, ‘‘फिर यहां पर कांग्रेस की सरकार आई तो 2024 में संसद में और दिल्ली में फिर कांग्रेस सरकार आयेगी। इसके लिए आपको मजबूत बनना होगा। इसके लिये आपको काम करना होगा।’’

राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।

खरगे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने राजग को 25 सांसद दिए लेकिन वे राज्य के लिए न पैसा ला सके, न पानी। उन्होंने प्रधानमंत्री और राज्य के भाजपा सांसदों पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने मांग की है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं- हम लोगों को बांट रहे हैं ..जबकि यह आपकी आदत है। धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर बांटने वाले आप हैं, हम नहीं हैं। हम तो भारत जोड़ो यात्रा करने वाले हैं।’’

सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। हालांकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इसमें शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में कम बैठते हैं लेकिन हर राज्य में चुनाव के लिये प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वादों के बावजूद मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए कुछ नहीं किया और राज्य सरकार इस परियोजना पर काम कर रही है।

ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बनाया था। इससे लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर शामिल हैं। मौजूदा कांग्रेस सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने को

‘इंडिया’ गठबंधन की आज तीसरी बैठक, PM चेहरे को लेकर होगा फैसला ?

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आज (गुरुवार) को कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का मुख्य लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के सवाल पर बाद में फैसला किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं होगी।

मैसूर: Congress सांसद राहुल गांधी ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के शुभारंभ में हुए शामिल

गौरतलब हो कि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना कांग्रेस की पांच चुनाव पूर्व ‘गारंटियों’ में से एक है। कांग्रेस की इस प्रमुख योजना के शुभारंभ के मौके पर मैसूर में आयोजित सार्वजनिक समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल हुए।

हिमाचल के CM समेत कई मंत्रियों ने की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात….

हिमाचल के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निनहोत्री समेत हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और कई कांग्रेस के विधायकों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। वहीं आज हिमाचल से आए सभी 40 विधायक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं, वहां वह कांग्रेस की भारत जोड़ो… Continue reading हिमाचल के CM समेत कई मंत्रियों ने की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात….