लोकसभा चुनाव: Congress ने हिमाचल की सभी चार लोकसभा सीट के लिए प्रभारी नियुक्त किए

पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख और मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को शिमला और कृषि मंत्री चंद्र कुमार को कांगड़ा का प्रभारी नियुक्त किया है।

हिमाचल: भाजपा ने कांग्रेस पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दाखिल कर आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए खंड विकास कार्यालय और पंचायत कार्यालयों में 1500 रुपये प्रति माह प्राप्त करने के लिए फार्म भरे जा रहे हैं।

हिमाचल के 11 विधायक उत्तराखंड में, केंद्रीय मंत्री ने कहा-जल्द गिरेगी सुक्खू सरकार

हिमाचल प्रदेश के छह विधायक जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ मतदान किया था, तीन निर्दलीय विधायकों के साथ उत्तराखंड पहुंचे और उन्हें यहां एक होटल में ठहराया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ जारी बवागत के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।

बागी विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के दो विधायक विक्रम ठाकुर और त्रिलोक जमवाल भी मौजूद हैं। ये सभी विधायक शुक्रवार देर रात एक चार्टर्ड उड़ान से हरियाणा के पंचकुला से ऋषिकेश पहुंचे और होटल ताज में ठहरे।

कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, देविंदर कुमार भुट्टू, रवींद्र ठाकुर और चैतन्य शर्मा को राज्य के बजट पर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

बागी विधायकों ने मामले में राहत के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा भी हैं।

होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां पहले से निर्धारित बुकिंग कराने वाले व्यक्तियों के अलावा अन्य को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है।

यह होटल ऋषिकेश से 30 किलोमीटर दूर ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर है।

कांग्रेस हिमाचल में स्थिति को संभालने में जुटी है और राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बातचीत की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 34 और भाजपा के 25 विधायक हैं। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया था।

इस बीच, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने हरिद्वार में संवाददाताओं से कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी। वर्मा ने कहा, ” हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार आंतरिक कलह से जूझ रही है। इस अंतर्कलह के कारण यह ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी।”

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के कार्यों ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सफाया कर दिया और लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश से पार्टी का सफाया हो जाएगा।

वर्मा हरिद्वार में योगगुरु रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भाग लेने आए थे।

हिमाचल प्रदेश के विधायकों की उत्तराखंड में मौजूदगी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए वर्मा ने कहा कि उनके निष्कासन का मामला उच्चतम न्यायालय में है और भाजपा न्यायालयों का सम्मान करती है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) को एक परिवारवादी पार्टी बताया जो आम चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी।

किसानों के मौजूदा आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2013-14 में किसानों के लिए बजट सिर्फ 21900 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ाते हुए 1.25 लाख करोड़ कर दिया है।

उन्होंने कहा, ” लेकिन किसानों की आड़ में कुछ राजनीतिक दल सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कभी सफल नहीं होंगे।”

अयोग्य विधायक राणा ने हिमाचल के सीएम सुक्खू पर साधा निशाना, कहा जल्द ही देखेंगे इस सरकार का पतन

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोलते हुए अयोग्य विधायक राजिदर राणा ने कहा कि जल्द ही हम इस सरकार का पतन देखेंगे। अयोग्य कांग्रेस विधायक राजिंदर राणा ने कहा कि जिस तरह से इस राज्य (हिमाचल प्रदेश) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरभद्र सिंह के समर्थकों और परिवार के सदस्यों… Continue reading अयोग्य विधायक राणा ने हिमाचल के सीएम सुक्खू पर साधा निशाना, कहा जल्द ही देखेंगे इस सरकार का पतन

हिमाचल प्रदेशः विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक प्रोफाइल से हटाया मंत्री पद और पार्टी का नाम, लिखा ‘हिमाचल का सेवक’

गौरतलब हो कि हिमाचल की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिसके बाद भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के उमीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर यह सीट जीत ली थी।

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य दिल्ली में खरगे से बातचीत करेंगे, बागियों से मुलाकात की

इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने बृहस्पतिवार को उन्हें सूचित किया कि कांग्रेस के कुछ बागियों ने उनसे संपर्क किया है और वे वापस आना चाहते हैं।

हिमाचल सरकार खो चुकी है बहुमत, कांग्रेस सरकार बचाने की जद्दोजहद में- BJP

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि “हिमाचल सरकार अल्पमत में है। 6 विधायकों ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है, 3 निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन देना बंद कर दिया है, जिससे उनके पास 34 विधायक रह गए हैं और बहुमत का आंकड़ा 35 है। इसलिए सरकार अल्पमत में है।

CM सुक्खू बुलाई नाश्ते की बैठक, कांग्रेस विधायक बोले- ‘सब ठीक है’

कांग्रेस के लिए मंगलवार से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, जब उसके छह सदस्यों के मतदान में क्रॉस वोटिंग के कारण वह अपनी एकमात्र राज्यसभा सीट भाजपा के हाथों हार गई।

हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस के छह ‘बागी’ विधायक विधानसभाध्यक्ष के समक्ष पेश हुए

राज्यसभा चुनाव में मंगलवार को पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने वाले कांग्रेस के छह विधायक कारण बताओ नोटिस के जवाब में बुधवार को अपने वकील के साथ विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश हुए और तर्क दिया कि संबंधित सभी दस्तावेज उन्हें मुहैया नहीं कराए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष छह कांग्रेस विधायकों का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किलों को केवल नोटिस और मंगलवार शाम को दाखिल याचिका की प्रति दी गई है जबकि अन्य संलग्नक नहीं मुहैया कराये गये।

जैन ने कहा कि नियमों के तहत विधायकों को उन्हें दिए गए नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन का समय दिया जाना चाहिए।

याचिका कांग्रेस के उन छह विधायकों के खिलाफ दाखिल की गई है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘क्रॉसवोट’ किया था।

जैन ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत जवाब के लिए सात दिन का समय समेत पांच या छह शर्तें हैं, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि याचिका की प्रति उपलब्ध कराने के बाद भी जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन का समय दिया जाना चाहिए।

जैन ने तर्क दिया कि दल-बदल विरोधी कानून राज्यसभा चुनावों में मतदान पर लागू नहीं होता है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बार-बार अपने फैसलों में यह स्पष्ट किया है।

जैन ने कहा, ‘‘हम विधानसभा अध्यक्ष से जवाब दाखिल करने के लिए नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के तहत एक सप्ताह का समय देने की मांग करते हैं।’’

मैंने इस्तीफा नहीं दिया है : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

सुक्खू का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राज्यसभा चुनाव में कुछ कांग्रेस विधायकों के ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उनकी सरकार पर बहुमत से हाथ धोने का खतरा मंडरा रहा है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मैं एक योद्धा हूं। मैं एक साधारण परिवार से हूं। हम यह लड़ाई जीतेंगे और विधानसभा में बहुमत भी साबित करेंगे।’’

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। सूत्रों का दावा है कि ये विधायक मुख्यमंत्री सुक्खू की कार्यशैली से ‘‘निराश’’ हैं।

छह विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार के अस्तित्व पर संकट आ गया है।

सुक्खू ने कहा, ‘‘हम उन कुछ विधायकों के संपर्क में हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। मेरी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।’’