हिमाचल प्रदेशः विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक प्रोफाइल से हटाया मंत्री पद और पार्टी का नाम, लिखा ‘हिमाचल का सेवक’

गौरतलब हो कि हिमाचल की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिसके बाद भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के उमीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर यह सीट जीत ली थी।

हिमाचल राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अभिषेक मनु सिंघवी के नाम पर दी मंजूरी

बता दें कि 15 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल होने हैं जिसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी शिमला पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की।