संसद की सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण, नीलम की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

संसद भवन के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों में शामिल हरियाणा निवासी नीलम को लेकर पूछ गए सवाल पर खट्टर ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच जारी है।

सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो लोग बुधवार को शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘केन’ से पीली गैस को फैलाते हुए नारेबाज़ी की। हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।

लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम ने केन से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए “तानाशाही नहीं चलेगी” आदि नारे लगाए।

संसद में सुरक्षा चूक की घटना के मद्देनजर हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा उपायों की समीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो स्वाभाविक है कि सुरक्षा कड़ी करनी पड़ती है।

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा, “हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी इसको देख रही हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी… यह 2001 में संसद पर किए गए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन हुई। निश्चित रूप से इस घटना के पीछे राष्ट्रविरोधी लोग और संगठन हैं और (कुछ) लोग पकड़े गए हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जींद जिले के एक गांव की रहने वाली नीलम के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह पहले किसान आंदोलन सहित कई आंदोलनों में भाग ले चुकी है।

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत गंभीर घटना है, विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं…।”

इस बीच, जींद के उछाना गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए, किसान नेता आजाद पालवा ने कहा, “हम चाहते हैं कि नीलम को रिहा किया जाए और उसके खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामले को वापस लिया जाए।”

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत में उतरा

भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने तकनीकी कारणों के चलते एहतियात के तौर पर यमुनागर में एक खेत में ‘लैंडिंग’ की। हैलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभियान पर था। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘नियमित प्रशिक्षण अभियान पर निकले भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी कारणों से एहतियातन यमुनानगर के पास एक खेत में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर को बाद में पास के वायुसेना अड्डे पर वापस ले जाया गया।’’

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेलीकॉप्टर छछरौली इलाके में खेत में उतरा ।

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।’’

हरियाणा BJP अध्यक्ष नायब सैनी का बयान, BJP-JJP गठबंधन पर फैसला हाईकमान करेगा

हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष बनने के बाद नायब सिंह सैनी चरखी दादरी में पार्टी द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी विधायक और प्रदेश बीजेपी से जुड़े नेता शामिल हुए।

Haryana Air Pollution: दिवाली के बाद हरियाणा में हवा का स्तर बेहद खराब, जानिए कितना पहुंचा AQI

बारिश होने के बाद प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार देखने को मिला था लेकिन अब एक बार फिर से हवा जहरीली बन गई है। दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद हरियाणा की हवा बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है।

करनाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की चोरी के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में एक घर में हुई 18 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, नौकर बनकर आई महिला ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

रोहतक में आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम, CM केजरीवाल-CM मान होंगे शामिल

रोहतक में आज आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

हरियाणा : 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

हरियाणा के जींद में एक सरकारी स्कूल में 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य को पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जींद के पुलिस उपाधीक्षक अमित भाटिया ने बताया कि आरोपी प्राचार्य करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा हालांकि उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया गया है।

जींद जिले के उचाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में 60 से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित एसआईटी पिछले तीन दिनों से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक, एसआईटी ने हरियााणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की थी।

मामले के संबंध में छात्राओं ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसके बाद महिला आयोग ने पुलिस को 24 घंटे में प्राचार्य को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने प्राचार्य की गिरफ्तारी में नाकाम रहने पर पुलिस को सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी थी।

महिला आयोग की अध्यक्ष भाटिया ने बताया था कि छात्राओं ने अपने बयान में प्राचार्य पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जबकि कुछ ने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन उन्होंने इस बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि कुछ छात्राओं ने सुबूत भी पेश किए।

उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले में सख्त है और छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा।

पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 ए (यौन उत्पीड़न), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना), तथा बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया था।

हरियाणा के मंत्री ने पराली जलाने की घटनाओं को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना की, आप ने किया पलटवार

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की शनिवार को अलोचना की, जिसपर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

दलाल ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में पंजाब और हरियाणा में पिछले तीन दिनों में खेतों में पराली जलाने की घटनाओं के आंकड़े साझा किए। दलाल ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से पानी मांगा था, पराली जलाने से निकलने वाला धुआं नहीं।’

हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में एक, दो और तीन नवंबर को खेतों में पराली जलाने की क्रमशः 1,921, 1,668 और 1,551 घटनाएं देखी गईं, जबकि इन्हीं तीन दिनों में हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं क्रमशः 99, 48 और 28 थी। दलाल के बयान पर पलटवार करते हुए आप ने उनपर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

आप की पंजाब इकाई के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा, ‘देश के 52 सबसे प्रदूषित जिलों में से 20 जिले हरियाणा में हैं और इसके बावजूद भी (मनोहर लाल) खट्टर सरकार राजनीति कर रही और पंजाब को जिम्मेदार ठहरा रही है।’

उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए किसानों को उपकरण मुहैया कराए हैं। गर्ग ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘खट्टर सरकार ने क्या किया…केवल राजनीति की।’

राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण में अत्यधिक वृद्धि होने की एक मुख्य वजह पंजाब एवं हरियाणा में धान की पराली जलाये जाने को माना जाता है।

किसानों को धान की कटाई के बाद जल्द ही गेहूं की बुआई करनी होती है, इसलिए वे धान की फसल के अवशेषों (पराली) को हटाने के लिए अपने खेतों में ही उन्हें जला देते हैं।

हरियाणा के कई हिस्सों में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब के कुछ हिस्सों में यह ‘खराब’ श्रेणी में रहा।

पंजाब सुदूर संवेदन केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में शुक्रवार तक पराली जलाने की कुल 12,813 घटनाएं दर्ज की गईं।

Karnal: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah अंत्योदय सम्मेलन में होंगे शामिल, CM समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित 2 नवंबर को हरियाणा का दौरा करेंगे। करनाल में आज अंत्योदय महा-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हरियाणा में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा में भी सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।