कांग्रेस ने इजराइल में नौकरी तलाश रहे लोगों को लेकर सरकार को घेरा

कांग्रेस ने इजराइल में नौकरियों के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों के कथित तौर पर कतार में लगने को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि यह देश में ”बेरोजगारी की गंभीर स्थिति” का प्रतिबिंब है और यह तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के दावों का ”मखौल” है। कांग्रेस अध्यक्ष… Continue reading कांग्रेस ने इजराइल में नौकरी तलाश रहे लोगों को लेकर सरकार को घेरा

कर्तव्य पथ पर दिखेगी हरियाणा की झांकी, ‘मेरा परिवार मेरी पहचान है’ झांकी की थीम

गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी दिखाई जाएगी। इस बार हरियाणा की झांकी की थीम ‘मेरा परिवार मेरी पहचान’ रखा गया है।

Air Bus गुरुग्राम में एयर इंडिया के साथ मिलकर खोलेगी पायलट प्रशिक्षण केंद्र

यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने हरियाणा के गुरुग्राम में पायलट प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है।

Haryana: जींद में चोरी की सात बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने दो कथित बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गईं सात बाइक बरामद की गई हैं। आरोपी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक की चोरी करते थे।

INLD नेता के घर पर ED की छापेमारी, 5 करोड़ रुपये कैश, विदेशी हथियार, जिंदा कारतूस बरामद

हरियाणा के यमुनानगर में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पांच करोड़ कैश के अलावा विदेशी हथियार और तीन सौ से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

दिल्ली सरकार अपने हर एक कर्मचारी के परिवार के प्रति प्रतिबद्ध: डॉ. सुशील गुप्ता

दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी की सड़क हादसे में मृत्यु होने के बाद मंगलवार को दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि और निगम मेयर परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र और सहायता राशि देने पहुंचीं। परिवार से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, दिल्ली मेयर शैली… Continue reading दिल्ली सरकार अपने हर एक कर्मचारी के परिवार के प्रति प्रतिबद्ध: डॉ. सुशील गुप्ता

जींद : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज

हरियाणा के जींद जिले में सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि ‘इंस्टाग्राम’ पर बिंदर चहल अनुपगढ़ के नाम से आईडी बनी हुई है जिसमें लगी फोटो पर एक युवक असलहा लेकर खड़ा हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि असलहा के साथ फोटो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

हरियाणा: फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के भाई को जलाकर मारने का प्रयास

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कुछ लोगों के एक समूह ने गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई पर कथित तौर पर पेट्रोल डाल दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया है और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर बुधवार रात करीब एक बजे कम से कम पांच लोगों ने कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बाबा मंडी में चाचा चौक के पास कथित तौर पर पांचाल पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है।

बयान में पांचाल ने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों में से एक को पहचानता है। बाद में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बजरंगी उर्फ राजकुमार ‘गोरक्षा बजरंग फोर्स’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष है और नूंह हिंसा मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल जमानत पर है।

संसद की सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण, नीलम की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

संसद भवन के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों में शामिल हरियाणा निवासी नीलम को लेकर पूछ गए सवाल पर खट्टर ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच जारी है।

सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो लोग बुधवार को शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘केन’ से पीली गैस को फैलाते हुए नारेबाज़ी की। हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।

लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम ने केन से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए “तानाशाही नहीं चलेगी” आदि नारे लगाए।

संसद में सुरक्षा चूक की घटना के मद्देनजर हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा उपायों की समीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो स्वाभाविक है कि सुरक्षा कड़ी करनी पड़ती है।

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा, “हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी इसको देख रही हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी… यह 2001 में संसद पर किए गए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन हुई। निश्चित रूप से इस घटना के पीछे राष्ट्रविरोधी लोग और संगठन हैं और (कुछ) लोग पकड़े गए हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जींद जिले के एक गांव की रहने वाली नीलम के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह पहले किसान आंदोलन सहित कई आंदोलनों में भाग ले चुकी है।

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत गंभीर घटना है, विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं…।”

इस बीच, जींद के उछाना गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए, किसान नेता आजाद पालवा ने कहा, “हम चाहते हैं कि नीलम को रिहा किया जाए और उसके खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामले को वापस लिया जाए।”

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत में उतरा

भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने तकनीकी कारणों के चलते एहतियात के तौर पर यमुनागर में एक खेत में ‘लैंडिंग’ की। हैलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभियान पर था। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘नियमित प्रशिक्षण अभियान पर निकले भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी कारणों से एहतियातन यमुनानगर के पास एक खेत में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर को बाद में पास के वायुसेना अड्डे पर वापस ले जाया गया।’’

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेलीकॉप्टर छछरौली इलाके में खेत में उतरा ।

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।’’