Air Bus गुरुग्राम में एयर इंडिया के साथ मिलकर खोलेगी पायलट प्रशिक्षण केंद्र

यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने हरियाणा के गुरुग्राम में पायलट प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां 50-50 के अनुपात में एक संयुक्त उद्यम गठित करेंगी।

एयरबस ने हैदराबाद स्थित अपनी इकाई में विमान रखरखाव इंजीनियरिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ सहयोग की भी घोषणा की। एयरबस ने कहा कि 3,300 वर्ग मीटर में फैले टाटा एयरबस प्रशिक्षण केंद्र में 10 पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर (एफएफएस), उड़ान प्रशिक्षण कक्षाएं और ब्रीफिंग एवं डीब्रीफिंग रूम भी मौजूद होंगे।

बता दें कि, इस केंद्र के चार ए320 एफएफएस की शुरुआती सिम्युलेटर के साथ अगले साल की शुरुआत से चालू होने की उम्मीद है। इसके जरिये 10 वर्षों में लगभग 5,000 नए पायलटों को ए320 और ए350 उड़ान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।