एक बार फिर चला मोदी का जादू, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की बड़ी जीत

Assembly Election Results 2023 : एक बार फिर से विधानसभा चुनावों में मोदी का जादू चलता नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी के चहरे पर चुनाव लड़ने का बीजेपी को काफी फायदा मिला है. जिसके चलते अब इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, सबसे… Continue reading एक बार फिर चला मोदी का जादू, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की बड़ी जीत

कल आएंगे 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे, मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली

राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीट है लेकिन एक सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के निधन हो जाने के कारण यहां इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था जिसके बाद राजस्थान में दो सौ सीटों की जगह 199 सीटों पर हुई वोटिंग हुई थी। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां सभी 230 सीटों पर चुनाव हुए हैं और छत्तीसगढ़ में सभी नब्बे सीटों पर वोट डाले गए हैं।

PM मोदी ने की छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील

मध्य प्रदेश के मतदाताओं को दिए संदेश में उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य भर के मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र के इस उत्सव की चमक में चार चांद लगाएंगे।

PM मोदी ने छत्तीसगढ़, मिजोरम के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि “राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। उन्होंने शोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई।’’

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग

अधिकारी ने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नौ निर्वाचन क्षेत्रों और एक माओवादी प्रभावित निर्वाचन क्षेत्र मोहला-मानपुर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे खत्म होगा। बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।