लोकसभा चुनाव: तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा- PM मोदी

Rudrapur, Apr 2 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting, in Rudrapur on Tuesday. (ANI Photo)

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ में शामिल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जाएगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर रहते ही देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं ।

BJP ने “मैच-फिक्सिंग” वाले बयान के लिए राहुल गांधी पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोकसभा चुनावों में ‘मैच फिक्सिंग’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा अपने प्रयासों में सफल हो गई, तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा और लोगों के अधिकार छीन लिये जाएंगे।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’: देश के 32 दलों ने किया समर्थन, 15 ने दलों ने किया विरोध

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘47 राजनीतिक दलों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। 15 राजनीतिक दलों को छोड़कर, शेष 32 राजनीतिक दलों ने न केवल एक साथ चुनाव कराए जाने की व्यवस्था का समर्थन किया, बल्कि संसाधनों को बचाने, सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस विचार पर अमल करने की पैरवी भी की।”

लोकतंत्र को आगे ले जाने की PM मोदी की क्षमता से विपक्ष नफरत करता है- BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी

”पीएम मोदी से नफरत करने का मुख्य कारण यह है कि वे कभी नहीं सोच सकते कि एक गरीब व्यक्ति कमजोर सामाजिक पृष्ठभूमि वाले लोग लोकतंत्र को आगे ले जाते हुए पीएम बन सकते हैं। वे सोच रहे हैं कि पीएम मोदी कैसे प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन करने में सक्षम हैं। वे ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि वे हार से निराश हैं।”

युवा वोटर्स का वोट तय करेगा नए भारत की दिशा- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है और इन्हीं बदलावों के बीच नवमतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है और यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है।

BJP सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने डाला वोट, बोले- 5 साल बाद लोकतंत्र का त्योहार आया है’

वोट डालने से पहले सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने मीडया कर्मियों से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले, मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि 5 साल बाद लोकतंत्र का त्योहार आया है, इसलिए आप सभी को जाना चाहिए और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आप सभी को वोट करना चाहिए।”

PM मोदी ने की छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील

मध्य प्रदेश के मतदाताओं को दिए संदेश में उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य भर के मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र के इस उत्सव की चमक में चार चांद लगाएंगे।

MP Election: CM शिवराज सिंह चौहान ने की नर्मदा तट पर पूजा, कहा- ‘बीजेपी के पास है मतदाताओं का आशीर्वाद’

राज्य में बनाए गए 64,626 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. इनमें 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहयोगी (सहायक) स्टेशन शामिल हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है।

राजनीतिक दलों और निर्दलीयों के कुल 2,533 उम्मीदवार – 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक तीसरे लिंग का व्यक्ति – राज्य विधानसभा में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।