लोकसभा चुनाव: तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा- PM मोदी

Rudrapur, Apr 2 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting, in Rudrapur on Tuesday. (ANI Photo)

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ में शामिल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जाएगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर रहते ही देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं ।

उत्तराखंड : आदि कैलाश, ओम पर्वत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थलों आदि कैलाश तथा ओमपर्वत के लिए सोमवार को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गयी ।

अधिकारियों ने यहां बताया कि इस हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने नैनी सैंणी हवाई अडडे से की ।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार की हेली दर्शन योजना के तहत एमआई—17 हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को हवाई अडडे से व्यास घाटी क्षेत्र में आदि कैलाश और ओम पर्वत तक ले जाएगा और चोटियों के उपर कुछ देर चक्कर लगाने के बाद वापस हवाई अड्डे पहुंचाएगा।

पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्तिचंद्र आर्य ने बताया कि स्काई वन एयरवेज द्वारा संचालित दो घंटे के इस दौरे की लागत प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपये होगी और इस पर जीएसटी अलग से देय होगा ।

उन्होंने बताया कि आदि कैलाश और ओम पर्वत की इस उद्घाटन उड़ान में 16 श्रद्धालुओं ने यात्रा की ।

फिलहाल इस योजना को प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा है । आर्य ने कहा, ‘‘ अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो अगले माह से यह उड़ान श्रद्धालुओं को सप्ताह में पांच दिन उपलब्ध रहेगी ।’’

मिश्रा ने बताया कि यह योजना राज्य के लिए एक उपलब्धि है और इससे आदि कैलाश क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी ।

उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदि कैलाश का दर्शन किए जाने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं में इन धार्मिक पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मिला लोकसभा चुनाव का टिकट

हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, ‘‘ मुझे हमेशा से पता था कि मेरी पार्टी मुझे मौका देगी। मैं पार्टी नेतृत्व, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं। ’’

किसानों का आंदोलन पहुंचा उत्तराखंड, रूद्रपुर में किसानों ने दिया धरना

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी समेत अपनी मांगों को लेकर किसान तब से हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी सीमाओं पर डटे हुए हैं।

केंद्र सरकार ने अमृतसर से काठगोदाम के लिए ट्रेन के प्रस्ताव को दी मंजूरी, उत्तराखंड के CM धामी ने रखा था प्रस्ताव

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमृतसर से काठगोदाम के लिए ट्रेन शुरू होने से दोनों स्थानों की यात्रा सुगम हो जाएगी। उन्होंने हाल ही में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अमृतसर और काठगोदाम के बीच ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया था।

हल्द्वानी हिंसा: अब तक 42 दंगाइयों की गिरफ्तारी, मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को शहर के बनभूलपुरा इलाके में अलग-अलग अवधि के लिए कर्फ्यू में ढील दी थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था।

भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा उत्तराखंड से शुरू की जाएगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (एचईएमएस) उत्तराखंड से शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं उत्तराखंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि देश की पहली एचईएमएस सेवा उत्तराखंड से शुरू की जाएगी।’’

इस सेवा के तहत एक हेलीकॉप्टर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तैनात किया जाएगा, जहां से इसे 150 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी भेजा जा सकेगा, ताकि दुर्घटना का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सके।

हल्द्वानी हिंसा: पीड़ितों के परिजनों ने CM धामी से आर्थिक मदद की लगाई गुहार

बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अभी भी लागू है लेकिन शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। शहर में लगभग 1100 सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।

हल्द्वानी हिंसा पर सुरक्षा एजेंसी ने किया खुलासा

बता दें कि इस घटना के बाद इन सब रिपोर्ट और डीएसआई की कॉपियां इंटेलीजेंस की ओर से शासन को भेजी गई है ताकि भविष्य में जो कार्रवाई हो इंटेलीजेंस की सजकता पर कोई सवाल ना उठे।

हल्द्वानी हिंसा में छह दंगाइयों की मौत, CM धामी ने बताया ‘सुनियोजित’ हमला

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को हुई हिंसा पूरी तरह से अकारण थी और इसके पीछे अराजक तत्वों का हाथ था जो ढांचों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे थे बल्कि अधिकारियों, राज्य सरकार की मशीनरी और कानून-व्यवस्था को निशाना बना रहे थे।’