लोकसभा चुनाव: राजस्थान की सभी 25 सीट जीतेगी BJP- अमित शाह

शाह ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘गहलोत जी अपने बेटे में ही उलझकर रह गए हैं… बेटा (वैभव गहलोत) भी बड़े अंतर से चुनाव हार रहा है। सभी 25 सीट भाजपा की झोली में जा रही हैं।’’

लोकसभा चुनाव: राजस्थान के पूर्व DGP भाजपा में हुए शामिल

बी एल सोनी ने आरोप लगाया कि गहलोत ने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ के चलते राज्य के लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात किया।

Ashok Gehlot ने BJP सरकार बोला जुबानी हमला, कहा – आज लोकतंत्र खतरे में, संविधान का घोंटा जा रहा है गला

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने कहा कि विपक्षी नेताओं और पार्टियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। आज हमारा लोकतंत्र ‘खतरे’ में है। गंभीर है मौजूदा स्थिती- Ashok Gehlot गहलोत ने कहा हमारा… Continue reading Ashok Gehlot ने BJP सरकार बोला जुबानी हमला, कहा – आज लोकतंत्र खतरे में, संविधान का घोंटा जा रहा है गला

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने COVID-19 और स्वाइन फ्लू के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर आज उन्होंने परीक्षण कराया, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। अशोक गहलोत… Continue reading राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजस्थान में भाजपा सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर रखा ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने शनिवार को इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया। रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना पिछली अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी। राज्य के स्थानीय स्वशासन विभाग के आदेशानुसार ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’… Continue reading राजस्थान में भाजपा सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर रखा ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’

राजस्थान में मतदान शुरू, नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का जताया भरोसा

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया और सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वोट डालने से पहले विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की… Continue reading राजस्थान में मतदान शुरू, नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का जताया भरोसा

BJP सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने डाला वोट, बोले- 5 साल बाद लोकतंत्र का त्योहार आया है’

वोट डालने से पहले सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने मीडया कर्मियों से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले, मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि 5 साल बाद लोकतंत्र का त्योहार आया है, इसलिए आप सभी को जाना चाहिए और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आप सभी को वोट करना चाहिए।”

राजस्थान विधानसभा चुनाव: ‘AAP’ ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले पार्टी पहली सूची में 23 और दूसरी सूची में 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

दिल्ली में हुई CEC की बैठक, राजस्थान चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर हुआ मंथन

कांग्रेस पार्टी कोशिश राज्य में हर बार सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को रोकने की है। जिसके लिए पार्टी ने राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन चर्चा की। गौरतलब हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होना है, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को है।

राजस्थान सरकार का ‘विजन 2030’ दस्तावेज पांच अक्टूबर को जारी होगा: गहलोत

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘विजन 2030’ दस्तावेज पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को बिसाऊ (झुंझुनूं) में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि अब तक 2.50 करोड़ से अधिक लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इन्हीं के आधार पर पांच अक्टूबर, 2023 को ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट’ जारी किया जाएगा। इसमें सुझावों के जरिए प्रत्येक प्रदेशवासी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने पांच साल में चार गुना गति से प्रगति की है। अब वर्ष 2030 तक प्रगति की गति को 10 गुना बढ़ाना हमारा लक्ष्य है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तीकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मानक राज्य बन गया है।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण सरकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है, ये आगे भी जारी रहेंगी।

गहलोत ने शनिवार शाम बीकानेर में भुजिया-पापड़ व्यवसायियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।