कल आएंगे 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे, मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली

हाल ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों के चुनाव के नतीजे कल (3 दिसंबर) को आएंगे हालांकि मिजोरम में हुए चुनाव के परिणाम चार दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी को इन राज्यों के चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है, क्यूंकि इन चुनावों को दो हजार चौबीस का सेमीफाइनल माना जा रहा है ऐसे में सभी की निगाहें पांचों राज्यों के चुनावों के परिणामों पर टिकी हुई हैं।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए चुनावों के नतीजे कल आएंगे तो वहीं मिजोरम में हुए चुनाव के परिणाम के लिए चार दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा क्यूंकि यहां तीन दिसंबर की जगह चार दिसंबर को काउंटिंग होगी और सभी चालीस सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे।

बता दें कि राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीट है लेकिन एक सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के निधन हो जाने के कारण यहां इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था जिसके बाद राजस्थान में दो सौ सीटों की जगह 199 सीटों पर हुई वोटिंग हुई थी। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां सभी 230 सीटों पर चुनाव हुए हैं और छत्तीसगढ़ में सभी नब्बे सीटों पर वोट डाले गए हैं।