छत्तीसगढ़: पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन

बघेल ने लिखा है, ‘‘दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया। अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है। मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा।’’

कल आएंगे 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे, मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली

राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीट है लेकिन एक सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के निधन हो जाने के कारण यहां इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था जिसके बाद राजस्थान में दो सौ सीटों की जगह 199 सीटों पर हुई वोटिंग हुई थी। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां सभी 230 सीटों पर चुनाव हुए हैं और छत्तीसगढ़ में सभी नब्बे सीटों पर वोट डाले गए हैं।

महादेव ऐप घोटाला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला, बोले- सवालों से भाग रहे हैं CM

साथ ही अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान को दोहराते हुए कहा कि, “अखिलेश यादव मध्य प्रदेश आते रहते हैं और कहते हैं कि भारत गठबंधन, घमंडिया गठबंधन का कोई फायदा नहीं है, जो स्पष्ट है, यह वहां काम नहीं करता है और यह मध्य प्रदेश या अन्य राज्यों में काम नहीं करेगा।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग

अधिकारी ने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नौ निर्वाचन क्षेत्रों और एक माओवादी प्रभावित निर्वाचन क्षेत्र मोहला-मानपुर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे खत्म होगा। बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।