कल आएंगे 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे, मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली

राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीट है लेकिन एक सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के निधन हो जाने के कारण यहां इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था जिसके बाद राजस्थान में दो सौ सीटों की जगह 199 सीटों पर हुई वोटिंग हुई थी। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां सभी 230 सीटों पर चुनाव हुए हैं और छत्तीसगढ़ में सभी नब्बे सीटों पर वोट डाले गए हैं।

मध्यप्रदेश चुनाव: CM शिवराज सिंह चौहान ने पक्के मकान और हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का किया वादा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं और जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आ सका है उन्हें भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लाडली आवास योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं और इसे अंतिम रूप देने के बाद सभी के लिए ‘पक्के’ घरों के लिए पैसा दिया जाएगा।