मध्यप्रदेश चुनाव: CM शिवराज सिंह चौहान ने पक्के मकान और हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का किया वादा

मध्यप्रदेश में इसी महीने विधानसभा का चुनाव होना है जिसके लिए सभी पार्टियां अपना दम खम लगा रही है। इसी चुनावी माहौल में अभी रैली का दौर चल रहा है सभी पार्टियों के नेता जनता से तरह तरह के वादे करने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को पक्के मकान देने का वादा किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो सरकार लोगों को पक्का मकान और हर परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं और जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आ सका है उन्हें भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लाडली आवास योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं और इसे अंतिम रूप देने के बाद सभी के लिए ‘पक्के’ घरों के लिए पैसा दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।