एक बार फिर चला मोदी का जादू, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की बड़ी जीत

एक बार फिर चला मोदी का जादू, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की बड़ी जीत

Assembly Election Results 2023 : एक बार फिर से विधानसभा चुनावों में मोदी का जादू चलता नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी के चहरे पर चुनाव लड़ने का बीजेपी को काफी फायदा मिला है. जिसके चलते अब इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, सबसे बड़ा उलटफेर छत्तीसगढ़ के नतीजों में देखने को मिला है. जहां हर कोई मान रहा था कि कांग्रेस की सरकार एक फिर से आने वाली है.  

मध्यप्रदेश में बन रही है बीजेपी सरकार 

वहीं, कल चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए. जहां बीजेपी ने तीन राज्यों में बहुमत हासिल किया तो एक राज्य में कांग्रेस के बहुमत हासिल हुआ है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की तो कांग्रेस को 66 पर जीत मिली. अन्य के खाते में एक सीट आई.

राजस्थान में बीजेपी का कमाल 

राजस्थान की बात करें तो बीजेपी ने यहां भी बहुमत हासिल करते हुए 115 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली. अन्य़ के खाते में 15 सीट आई.

छत्तीसगढ़ में चला मोदी का जादू 

छत्तीसगढ़ में भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जहां बीजेपी 54 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाती नजर आ रही है. इसके साथ ही कांग्रेस को 35 सीटे ही मिल पाई है. वहीं अन्य के खाते में एक सीट आई है.

तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत 

तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए 64 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं BRS के खाते में 39 सीटें आई है. बीजेपी के खाते में 8 सीटें तो अन्य के खाते में भी 8 सीटें आई हैं.