Mizoram Election Results Live Updates : मिजोरम में ZPM की बनेगी सरकार, 27 सीटों पर जीत हासिल की

Mizoram Election Results Live Updates

Mizoram Election Results Live Updates :  4 दिसंबर यानी आज मिजोरम में 7 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं. वोटों की गिनती भी शुरु हो चुकी है. ताजा रुझान भी सामने आने वालें है. मिजोरम विधानसभा के वोटों की गिनती पहले 3 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन चुनाव आयोग ने आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर को कर दिया था.

3:20 MNF सरकार बचाने में रही नाकामयाब 

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 1984 से कभी कांग्रेस तो कभी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकारें रही हैं। इस बार राज्य के पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की नेतृत्व में बनी नई राजनीतिक पार्टी जोरम पिपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) बहुमत में आई है। वहीं, एमएनएफ के जोरामथांगा अपनी सरकार को बचाने में नाकामयाब रहे।

3:30 मिजोरम में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट तय 

ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने मिजोरम में आगामी सरकार के गठन के लिए आवश्यक 40 सीटों वाली विधानसभा में आधी सीट के अनिवार्य आंकड़े को पार करते हुए 26 सीटें जीत ली हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 2:30 बजे तक ZPM ने 25 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि दो सीटों पर आगे चल रही है.

1:40 ZPM के सीएम उम्मीदवार की जीत 

जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने मिजोरम के सेरछिप विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार लालडुहोमा ने सेरछिप निर्वाचन क्षेत्र में मिज़ो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार जे माल्सावमज़ुआला वानचावंग को 2982 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.

1:20 ZPM के कार्यकर्ता मना रहे जश्न 

रुझोनों के अपडेट में भी ZPM बहुमत के आंकडे को पार करती नजर आ रही है. ZPM 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, ZPM के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य चुनाव में पार्टी द्वारा बढ़त दर्ज करने के बाद सेरछिप में जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

12:15 अब तक सात सीटें जीती ZPM 

मिजोरम में ZPM की सरकार बन सकती हैं. ताजा रुझान इस तरफ इशारा कर रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार,  जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने सात सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं, 1 सीट पर भाजपा जीत चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट-         11 सीट और ZPM-26 सीट पर आगे है. बीजेपी-2 तो कांग्रेस-1 सीट पर आगे है.

11:00  ZMP को मिलता नजर आ रहा है बहुमत 

वहीं, ताजा रुझानों के अनुसार ZMP 29 सीटों पर तो MNF-11 और BJP- 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में ZMP बहुमत का आंकड़ा छूते दिखाई दे रही है.

मध्यप्रदेश में बन रही है बीजेपी सरकार 

वहीं, कल चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए. जहां बीजेपी ने तीन राज्यों में बहुमत हासिल किया तो एक राज्य में कांग्रेस के बहुमत हासिल हुआ है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की तो कांग्रेस को 66 पर जीत मिली. अन्य के खाते में एक सीट आई.

राजस्थान में बीजेपी का कमाल 

राजस्थान की बात करें तो बीजेपी ने यहां भी बहुमत हासिल करते हुए 115 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली. अन्य़ के खाते में 15 सीट आई.

छत्तीसगढ़ में चला मोदी का जादू 

छत्तीसगढ़ में भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जहां बीजेपी 54 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाती नजर आ रही है. इसके साथ ही कांग्रेस को 35 सीटे ही मिल पाई है. वहीं अन्य के खाते में एक सीट आई है.

तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत 

तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए 64 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं BRS के खाते में 39 सीटें आई है. बीजेपी के खाते में 8 सीटें तो अन्य के खाते में भी 8 सीटें आई हैं.