हरियाणा और पंजाब में छाने लगा कोहरा, फसलों को इससे मिलेगा फायदा

हरियाणा और पंजाब में छाने लगा कोहरा, फसलों को इससे मिलेगा फायदा

उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा और पंजाब में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कोहरा भी छाने लगा है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. साथ ही शीतलहर का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ने लगी है.

हरियाणा में छाया रहने लगा कोहरा

हरियाणा की बात करें तो राज्‍य में पिछले दिनों हुई बारिश से ठिठुरन बढ‍़ गई है. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहता है. जिससे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है. साथ ही दिन का अधिकतम 23.1 और न्‍यूनतम 11.1 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

पंजाब में बढ़ी ठिठुरन

वहीं, पंजाब में भी धुंध छाई दिखी. कोहरे और घनी धुंध के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी रही है. इसके साथ ही आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक राज्य में पहुंच गया है. हालांकि इस बढ़ रही ठंड से गेहूं की फसल को फायेदा मिलेगा.