हिमाचल: तीन निर्दलीय विधायकों ने उच्च न्यायालय का रुख किया

हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा से उनके इस्तीफे स्वीकार किये जाने के अनुरोध को लेकर बुधवार को उच्च न्यायालय का रुख किया।

इन निर्दलीय विधायकों ने हाल के राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था।

तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, आशीष शर्मा और के. एल. ठाकुर ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था और 22 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस विधायक दल के एक अभ्यावेदन के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इन विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 अप्रैल तक स्पष्टीकरण मांगा था, जिसमें दावा किया गया था कि इन विधायकों ने स्वेच्छा से नहीं बल्कि दबाव में इस्तीफा दिया है।

अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे पर तब तक फैसला नहीं लिया जा सकता, जब तक कि अदालत में मामले का फैसला नहीं आ जाता।

मुख्य न्यायाधीश एम एस रामचन्द्र राव और न्यायमूर्ति आनंद मोहन गोय

कुरुक्षेत्र जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी सैकड़ों समर्थकों सहित हुए भाजपा में शामिल

कुरुक्षेत्र जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में पहुंच सैकड़ो साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले प्रवीण चौधरी की भाजपा में एंट्री बेहद लाभदायक साबित होने वाली है। लोकसभा चुनाव के लिए कुरुक्षेत्र से पार्टी ने नवीन जिंदल को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके चुनाव में चौधरी ने बढ़-चढ़कर मदद का आश्वासन दिया। बता दे कि प्रवीण निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर थानेसर सीट से 2019 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और फिलहाल कुछ दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी का त्याग किया था। उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थकों ने भी “आप” को अलविदा किया था। जिसकी औपचारिक रूप से उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा की थी। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ा लाभ होना तय माना जा रहा है।

थानेश्वर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं प्रवीण चौधरी

बता दे कि इस पूरी किलेबन्दी में पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी का महत्वपूर्ण रोल रहा है। कई दिनों से बेदी लगातार प्रवीण चौधरी को भाजपा में शामिल करवाने के लिए भूमिका तैयार कर रहे थे। आज मुख्यमंत्री निवास पर कृष्ण बेदी भी साथ में नजर आए। बेदी ने कहा कि हमें आगामी सभी चुनावों में नए साथियों की काफी मदद मिलेगी। उन्होंने प्रवीन चौधरी को बेहद मेहनती, कर्मठ और ईमानदार नेता बताते हुए कहा कि इनकी क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ है और भाजपा में शामिल होने की उनकी आस्था थी। भाजपा की नीतियों- योजनाओं और सोच से यह काफी प्रभावित थे। उन्होंने प्रवीण चौधरी का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रवीण चौधरी व उनके साथियों का खुले हृदय से स्वागत किया है। वहीं प्रवीण चौधरी ने भी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, बारूद बरामद किया

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया। बल ने इसकी जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि यह जब्ती सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान की गई।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले के रंगवार में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान बड़े पैमाने पर हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया ।

इस सरकार की यह अंतिम मंत्रिमंडल बैठक नहीं थी: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कैबिनेट बैठकें नहीं करने की परंपरा नहीं है।

बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक मौजूदा सरकार की आखिरी बैठक थी या नहीं, इस सवाल पर ठाकुर ने कहा, “आदर्श आचार संहिता से कैबिनेट बैठकें नहीं रुकतीं। सरकार निरंतर काम करती है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद कैबिनेट बैठक नहीं करने की कोई परंपरा नहीं है।

मंत्री ने कहा, “सार्वजनिक महत्व के निर्णय लेने होते हैं। जब तक नयी सरकार नहीं बनती, वर्तमान सरकार रहती है।”

संविधान के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रपति से निवर्तमान लोकसभा भंग करने की सिफारिश करता है।

निर्वाचन आयोग आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।