हमीरपुर के लोगों ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हमेशा आशीर्वाद दिया है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।’’

उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र के लोग, विशेषकर महिलाएं इस बार ‘‘शत प्रतिशत’’ वोट डालेंगी।

ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा एक दूरदर्शी पार्टी है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उनकी पार्टी ने सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल किए हैं, चाहे वह अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाना हो, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाना हो या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना हो।

उन्होंने बिलासपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम करना, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करना और भारत को दुनिया के सबसे मजबूत देशों में से एक बनाना है।

उन्होंने ‘अब की बार 400 पार’ का नारा लगाते हुए लोगों से उन्हें वोट देने की स्थानीय बोली में अपील की।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के ‘‘बुरे मंसूबों’’ का शिकार न बने और चुनावों में उन्हें खारिज करे क्योंकि भाजपा ही वह दल है जो देश को सभी क्षेत्रों में आगे ले जा सकता है।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोगों को हमेशा बेवकूफ बनाया है लेकिन इस बार उनके नारे काम नहीं आएंगे।

उन्होंने बिलासपुर जिले में पार्टी बैठकों और स्थापना दिवस समारोहों की एक श्रृंखला के दौरान लोगों से देश को मजबूत बनाने और अपने कल्याण एवं खुशहाली के लिए भाजपा के पीछे एकजुट होने का आह्वान किया।

इस सरकार की यह अंतिम मंत्रिमंडल बैठक नहीं थी: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कैबिनेट बैठकें नहीं करने की परंपरा नहीं है।

बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक मौजूदा सरकार की आखिरी बैठक थी या नहीं, इस सवाल पर ठाकुर ने कहा, “आदर्श आचार संहिता से कैबिनेट बैठकें नहीं रुकतीं। सरकार निरंतर काम करती है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद कैबिनेट बैठक नहीं करने की कोई परंपरा नहीं है।

मंत्री ने कहा, “सार्वजनिक महत्व के निर्णय लेने होते हैं। जब तक नयी सरकार नहीं बनती, वर्तमान सरकार रहती है।”

संविधान के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रपति से निवर्तमान लोकसभा भंग करने की सिफारिश करता है।

निर्वाचन आयोग आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

अनुराग ठाकुर ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को घेरा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर संदेशखालि में निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले गुंडों को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

ठाकुर शुक्रवार रात भोटा में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल सरकार कुछ नहीं कर रही है… अगर एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगते हैं।”

राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कई महिलाओं ने टीएमसी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर “जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न” का आरोप लगाया है, जिसके बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त हैं।

ऊना-सहारनपुर रेल सेवा के हरिद्वार तक विस्तार को मंजूरी : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि रेल मंत्रालय ने ऊना-सहारनपुर रेल सेवा के हरिद्वार तक विस्तार को मंजूरी प्रदान कर दी।

ठाकुर ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया और कहा कि इससे क्षेत्रवासियों विशेषतौर पर हरिद्वार जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

ठाकुर ने एक बयान में कहा, ”हिमाचल के यात्रीगण ट्रेन से सीधा हरिद्वार तक जा सकें, इस सुविधा के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से रेलमंत्री से मिलकर अनुरोध किया था। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रेलमंत्री ने हरिद्वार तक रेल सेवा विस्तार को मंजूरी प्रदान कर दी है।”

ऊना, हिमाचल प्रदेश का एकमात्र जिला है, जो रेलवे की बड़ी लाइन से जुड़ा है।