पंजाब सरकार का बड़ा एलान, किसान शुभकरण को दिया शहीद का दर्जा, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार

मुख्यमंत्री मान ने पंजाबी भाषा में एक पोस्ट में कहा, ‘‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

1 से 15 मार्च तक चलेगा पंजाब विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

मंत्रीमंडल की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र एक से 15 मार्च तक बुलाया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा।

किसान आंदोलन: पंजाब के मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील, किसान नेता बोले- केंद्र के प्रस्ताव पर करेंगे विचार

डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्र सरकार से भी आग्रह करते हुए कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका सांविधानिक अधिकार दिया जाए और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं कीं। मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने का आग्रह करता हूं।

21 फरवरी को CM केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान से मिलने जा सकती हैं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की पंजाब की संभावित यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के वास्ते कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।

CM भगवंत सिंह मान ने 8 देशों के राजदूतों से की मुलाकात, राज्य में निवेश करने के लिए किया प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों और इनोवेशन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कृषि, खेल उद्योग, पशु चारा, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

शहीद केवल एक परिवार और राज्य के नहीं होते बल्कि वो समूचे कौम के होते हैं- CM मान

उन्होंने कहा कि किसी भी जवान की शहादत से केवल उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे देश को क्षति होती है जिसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन उनका सम्मान करना और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना उनका कर्तव्य है।

”एक थी कांग्रेस’ दुनिया की सबसे छोटी कहानी है”- CM मान

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की उन 28 पार्टियों में से एक है जो बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में विपक्ष के साथ है।

पंजाब: ‘सरकार आपके द्वार’ योजना की आज से होगी शुरुआत, दिल्ली CM केजरीवाल भी होंगे मौजूद

दोनों मुख्यमंत्रियों के इस दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस रैली में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से दुरुस्त बनाए रखने के लिए करीब तीन सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रैली के कारण आम जन को ट्रैफिक संबंधित कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए पुलिस ने रुट प्लान भी जारी किया है।

‘प्रकाश पर्व’ से घर बैठे 42 जन हितैषी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे पंजाब के लोग’- CM भगवंत सिंह मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी के ‘प्रकाश पर्व’ पर एक अनूठी पहल की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को बिना किसी असुविधा के 40 से 42 सेवाएं उनके घर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को ‘चिकित्सा पर्यटन केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की मुहिम, लुधियाना में CM मान ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि ‘इस रैली का मकसद युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना है। साथ ही उन्होंने कहा- “पंजाब में सबसे ज्यादा शहीद हैं और आज शहीदों की धरती से नशा खत्म कर पूरे पंजाब को नशा मुक्त बनाना है, पंजाब की धरती ने जब भी तलवारों-तीरों के हमले सहन किए हैं पंजाब ने उन हर हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है”।