नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की मुहिम, लुधियाना में CM मान ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसे मुख्यमंत्री मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस अवसर पर खुद भी साइकिल चलाई और इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद लोगों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है और ना किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन नहीं है’।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि ‘इस रैली का मकसद युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना है। साथ ही उन्होंने कहा- “पंजाब में सबसे ज्यादा शहीद हैं और आज शहीदों की धरती से नशा खत्म कर पूरे पंजाब को नशा मुक्त बनाना है, पंजाब की धरती ने जब भी तलवारों-तीरों के हमले सहन किए हैं पंजाब ने उन हर हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है”।