नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की मुहिम, लुधियाना में CM मान ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि ‘इस रैली का मकसद युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना है। साथ ही उन्होंने कहा- “पंजाब में सबसे ज्यादा शहीद हैं और आज शहीदों की धरती से नशा खत्म कर पूरे पंजाब को नशा मुक्त बनाना है, पंजाब की धरती ने जब भी तलवारों-तीरों के हमले सहन किए हैं पंजाब ने उन हर हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है”।

CM की डिबेट से पहले पुलिस ने Gangster सिधाना को किया नजरबंद, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ‘PAU’ का इलाका

पंजाब सरकार द्वारा आयोजित यह ओपन डिबेट लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस खुली बहस में पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्ष को भी न्योता दिया है। गौरतलब हो कि इस खुली बहस को “मैं पंजाब बोलदा हां” नाम दिया गया है।

CM केजरीवाल के पंजाब दौरे का आज तीसरा दिन, कृषि विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

गौरतलब हो की इससे पहले वह कल अमृतसर में आयोजित ‘सरकार सन्नतकार’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसके बाद उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बैठक भी की थी।