1 से 15 मार्च तक चलेगा पंजाब विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 1 से 15 मार्च तक चलेगा जिसके लिए पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल ने मंजूरी भी दे दी है तो वहीं 5 मार्च को वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट पेश करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है।

मंत्रीमंडल की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र एक से 15 मार्च तक बुलाया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि बजट सत्र एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चार मार्च को और बजट पर चर्चा छह मार्च को होगी।