CM मान ने पंजाब के पहले लिवर इंस्टिट्यूट का किया शुभारंभ, बोले- प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसी सुविधा नहीं

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे संवाद करते हुए कहा कि ‘दिल्ली में भी AAP सरकार ने ऐसा एक अस्पताल बनाया था। देश में प्राइवेट अस्पताल में भी ऐसी सुविधा नहीं है। हमने 2040 का नक्शा बनाया है। 200 नए आम आदमी क्लीनिक और तैयार हो गए हैं। स्कूल ऑफ एमिनेंस तैयार हो गए हैं। 3 मेडिकल कॉलेज बनने शुरू हो चुके हैं।”

किसान आंदोलन: पंजाब के मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील, किसान नेता बोले- केंद्र के प्रस्ताव पर करेंगे विचार

डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्र सरकार से भी आग्रह करते हुए कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका सांविधानिक अधिकार दिया जाए और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं कीं। मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने का आग्रह करता हूं।