दिल्ली: 6 घंटे तक चली BJP कोर कमिटी की बैठक, MP चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कोर ग्रुप ने मध्यप्रदेश की बची हुई 94 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई गौरतलब हो कि भाजपा मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 136 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

CBI अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता कोल्हापुर के रहने वाले आरोपी को दक्षिण मुंबई में लेकर जा रहा था जब उसने उसे फोन पर सीबीआई द्वारा मारे छापों और गिरफ्तारियों के बारे में बात करते हुए सुना।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को “दिवाली उपहार” के रूप में एक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं सहायता राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया।

इन परियोजनाओं में 208 करोड़ रुपये की 104 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है और 424 करोड़ रुपये की 152 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

CM ने कहा,’प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर परिवार को एक उपहार दिया है और सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपये की कमी की है। अब हमने भी यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक उज्ज्वला योजना कनेक्शन लाभार्थी को दिवाली उपहार के रूप में एक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।”

Raghav Chadha को खाली नहीं करना पड़ेगा बंगला; अदालत ने दी राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को अपने सरकारी बंगले में रहने की मंजूरी दे दी। इसी के साथ अदालत ने उन्हें दिल्ली के अहम हिस्से में आवंटित बंगले को खाली करने के निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया।

निचली अदालत के फैसले से राघव चड्ढा से बंगला खाली कराने का रास्ता साफ हो गया था।

न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने ‘आप’ नेता की अपील पर आदेश पारित करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को निचली अदालत ने राज्यसभा सचिवालय को निर्देश दिया था कि वह चड्ढा से बंगला खाली नहीं कराए और यह रुख बहाल किया जाता है एवं यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक निचली अदालत अंतरिम राहत के उनके आवेदन पर फैसला नहीं करती। विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।

चड्ढा ने निचली अदालत के पांच अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी थी जिसने अप्रैल के अपने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया था।

अदालत ने अपने नवीनतम आदेश में कहा था कि चड्ढा यह दावा नहीं कर सकते हैं कि बतौर राज्यसभा सदस्य अपने पूरे कार्यकाल में सरकारी बंगले में रहना उनका पूर्ण अधिकार है, वह भी तब जबकि आवंटन रद्द कर दिया गया है।

राज्य सभा सचिवालय ने निचली अदालत के खिलाफ दायर चड्ढा की याचिका का विरोध किया।

चड्ढा के वकील ने उच्च न्यायालय में तर्क दिया कि सांसद को नोटिस दिया गया है और खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने उच्च न्यायालय के समक्ष तर्क दिया कि ‘‘उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है’’क्योंकि वह मुखर विपक्षी सांसद हैं। चड्ढा ने कहा कि वह राज्यसभा के इकलौते मौजूदा सदस्य हैं जिन्हें आवंटित बंगले को खाली करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि आवास आवंटन विशेषाधिकार से निर्धारित प्रक्रिया है और संबंधित सांसद की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया जाता है एवं इस विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए 245 मौजूदा राज्यसभा सदस्यों में से 115 को ‘स्वत:’ अहर्ता के तहत आवास आवंटित किया गया।

चड्ढा के वकील ने उच्च न्यायालय में कहा कि सांसद को खतरे के मद्देनजर उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है और सुरक्षा कर्मियों की बड़ी टुकड़ी को आवास पर तैनात करने की जरूरत है। सुरक्षाकर्मियों को पूर्व में पंडारा रोड पर आवंटित आवास में नहीं रखा जा सकता था। पंजाब की ‘आप’ सरकार ने चड्ढा को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई है जहां से वह राज्यसभा सदस्य हैं।

Chardham Yatra 2023: चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या पहली बार पहुंची 50 लाख के पार

उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पहली बार 50 लाख के पार हो गयी है ।

पुलिस ने यहां बताया कि विश्वप्रसिद्ध चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और इस यात्रा सीजन में अब तक 50 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंच चुके हैं ।

आंकड़ों के अनुसार, 16 अक्टूबर तक चारधाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गयी है। इसके साथ ही लगभग 5.41 लाख वाहन भी चारधाम पहुंचे हैं।

अप्रैल-मई में यात्रा आरंभ होने के बाद केदारनाथ धाम में लगभग 17.08 लाख, बदरीनाथ धाम में 15.90 लाख, गंगोत्री में 8.46 लाख, यमुनोत्री में 6.94लाख यात्री दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं ।

इसके अलावा, हेमकुंड साहिब में भी 1.77 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये जा चुके हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं ।

पिछले साल रिकॉर्ड 47 लाख श्रद्धालु चारधाम की यात्रा के लिए पहुंचे थे ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सुरक्षित व निर्बाध चारधाम यात्रा के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य पुलिस द्वारा प्रत्येक स्तर पर तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की जा रही है।

गढ़वाल हिमालय में स्थित चारधाम हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में दीवाली के बाद शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं और ये छह माह बाद अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं ।

एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा भारत

भारत हांगझोउ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा जिनमें 303 खिलाड़ी हैं ।

रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.22 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.22 पर रहा।

शारदीय नवरात्र का आज तीसरा दिन, मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की हो रही है अराधना

शारदीय नवरात्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की अराधना की जा रही है।

अदालत ने नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को जमानत दी

हरियाणा की एक अदालत ने नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को सोमवार को जमानत दे दी।

मानेसर के वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि उसे एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।

भारद्वाज ने कहा कि नूंह के न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमित कुमार वर्मा की अदालत ने जमानत दी।

हालांकि, मानेसर गुरुग्राम के पटौदी में एक अन्य मामले के सिलसिले में अब भी न्यायिक हिरासत में है।

अधिकारियों ने बताया कि उसे नूंह हिंसा के मामले में 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

नूंह पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी उस संदेश से संबंधित है, जिसे उसने कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद की पहले अवरुद्ध की गयी यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए 28 अगस्त को एक और जुलूस निकालने की योजना के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

नूंह पुलिस ने पहले कहा था कि इस पोस्ट के माध्यम से समूहों के बीच धर्म के आधार पर वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की गयी।

गत 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाली जा रही एक धार्मिक शोभा यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इस घटना और उसके बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा में छह लोग मारे गए थे। इसके बाद गुरुग्राम की एक मस्जिद पर हुए हमले में एक मौलवी की मौत हो गई।

हरियाणा के गुरुग्राम में पटौदी की एक अदालत ने बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ता मानेसर को ‘हत्या के प्रयास’ के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

राजस्थान की एक जिला अदालत ने एक दोहरे हत्याकांड में पिछले महीने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

राजस्थान पुलिस ने दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में फरवरी में मानेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

राजस्थान में हमारी सरकार दुबारा बनी तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस आएगी: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि अगर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर बनी तो पार्टी 2024 में केंद्र में भी सत्ता में आएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कांग्रेस के कामों की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा करके भाजपा “कॉपीराइट” चाहती है लेकिन लोग उन्हें कोई “कॉपीराइट” नहीं देंगे और कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को याद रखेंगे।

खरगे राजस्थान के बारां में पार्टी के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जनजागरण अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में हाल में एक चुनावी सभा में एक ‘लाल डायरी’ का जिक्र किया। खरगे ने कहा,‘‘…आपको मालूम है, उस लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी। उस डायरी में लिखा है कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिर कांग्रेस सत्ता में आई, तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। खरगे ने कहा, ‘‘फिर यहां पर कांग्रेस की सरकार आई तो 2024 में संसद में और दिल्ली में फिर कांग्रेस सरकार आयेगी। इसके लिए आपको मजबूत बनना होगा। इसके लिये आपको काम करना होगा।’’

राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।

खरगे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने राजग को 25 सांसद दिए लेकिन वे राज्य के लिए न पैसा ला सके, न पानी। उन्होंने प्रधानमंत्री और राज्य के भाजपा सांसदों पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने मांग की है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं- हम लोगों को बांट रहे हैं ..जबकि यह आपकी आदत है। धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर बांटने वाले आप हैं, हम नहीं हैं। हम तो भारत जोड़ो यात्रा करने वाले हैं।’’

सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। हालांकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इसमें शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में कम बैठते हैं लेकिन हर राज्य में चुनाव के लिये प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वादों के बावजूद मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए कुछ नहीं किया और राज्य सरकार इस परियोजना पर काम कर रही है।

ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बनाया था। इससे लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर शामिल हैं। मौजूदा कांग्रेस सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने को