Raghav Chadha को खाली नहीं करना पड़ेगा बंगला; अदालत ने दी राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को अपने सरकारी बंगले में रहने की मंजूरी दे दी। इसी के साथ अदालत ने उन्हें दिल्ली के अहम हिस्से में आवंटित बंगले को खाली करने के निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया।

निचली अदालत के फैसले से राघव चड्ढा से बंगला खाली कराने का रास्ता साफ हो गया था।

न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने ‘आप’ नेता की अपील पर आदेश पारित करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को निचली अदालत ने राज्यसभा सचिवालय को निर्देश दिया था कि वह चड्ढा से बंगला खाली नहीं कराए और यह रुख बहाल किया जाता है एवं यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक निचली अदालत अंतरिम राहत के उनके आवेदन पर फैसला नहीं करती। विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।

चड्ढा ने निचली अदालत के पांच अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी थी जिसने अप्रैल के अपने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया था।

अदालत ने अपने नवीनतम आदेश में कहा था कि चड्ढा यह दावा नहीं कर सकते हैं कि बतौर राज्यसभा सदस्य अपने पूरे कार्यकाल में सरकारी बंगले में रहना उनका पूर्ण अधिकार है, वह भी तब जबकि आवंटन रद्द कर दिया गया है।

राज्य सभा सचिवालय ने निचली अदालत के खिलाफ दायर चड्ढा की याचिका का विरोध किया।

चड्ढा के वकील ने उच्च न्यायालय में तर्क दिया कि सांसद को नोटिस दिया गया है और खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने उच्च न्यायालय के समक्ष तर्क दिया कि ‘‘उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है’’क्योंकि वह मुखर विपक्षी सांसद हैं। चड्ढा ने कहा कि वह राज्यसभा के इकलौते मौजूदा सदस्य हैं जिन्हें आवंटित बंगले को खाली करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि आवास आवंटन विशेषाधिकार से निर्धारित प्रक्रिया है और संबंधित सांसद की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया जाता है एवं इस विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए 245 मौजूदा राज्यसभा सदस्यों में से 115 को ‘स्वत:’ अहर्ता के तहत आवास आवंटित किया गया।

चड्ढा के वकील ने उच्च न्यायालय में कहा कि सांसद को खतरे के मद्देनजर उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है और सुरक्षा कर्मियों की बड़ी टुकड़ी को आवास पर तैनात करने की जरूरत है। सुरक्षाकर्मियों को पूर्व में पंडारा रोड पर आवंटित आवास में नहीं रखा जा सकता था। पंजाब की ‘आप’ सरकार ने चड्ढा को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई है जहां से वह राज्यसभा सदस्य हैं।

शादी से पहले महाकाल के दर्शन करने पहुंचे परिणीति चोपड़ा संग राघव चड्ढा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। वहीं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शनिवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। बता दें परिणीति और राघव ने साथ में महाकाल मंंदिर में पूजा करने के बाद आरती की। दोनों ने टाइट सिक्योरिटी के साथ महाकाल के दर्शन किये।

Raghav Chadha Suspension: पंजाब से AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा निलंबित

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें आप के सांसद राघव चड्ढा को शुक्रवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा को नियमों के उल्लंघन, अवमाननापूर्ण आचरण, के लिए राज्यसभा से निलंबित किया गया है।

बता दें राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं मिल जाती।

IND Vs AUS का WTC फाइनल देखने लंदन पहुंचे Parineeti Chopra और राघव चड्ढा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा सगाई के बाद से लगातार छाए हुए हैं। बताए आपको फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ लंदन में खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंची है। हाल ही में भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियन फाइनल में शामिल हुई थी। तभी परिणीति और राघव भी मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें आपको दोनों को स्टैंड में बैठकर मैच का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

इस Wedding Venue में सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव, शुरू की शादी की तैयारियां!

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। ऐसे में खबर है कि दोनों इसी साल शादी करेंगे।

Raghav-Parineeti Wedding: क्या उदयपुर में होगी राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी ? राजस्थान परिवार संग पहुंचीं परिणीति

परिणीति चोपड़ा और नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में सगाई कर ली। मीडिया खबरों के अनुसार परिणीति चोपड़ा और राघव उदयपुर में शानदार रॉयल वेडिंग कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक परिणीति शनिवार सुबह उदयपुर पहुंचीं और उदयपुर के लीला पैलेस में ठहरी हुई थीं। उनके परिवार के सदस्य उदयविलास होटल में रुके थे।

वहीं परिणीति और राघव को भी साथ स्पॉट किया गया। दोनों को साथ में देखकर इस बात को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है कि उदयपुर में शायद यह कपल वेडिंग के लिए डेस्टिनेशन फाइनल करने पहुंचा है।

Raghav-Parineeti Engagement Pics:राघव चड्ढा संग गुरुद्वारे जाकर परिणीति ने लिया आशीर्वाद, गुरुद्वारे में ‘अरदास’ करते नजर आए परिणीति-राघव

परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने हाल ही में दिल्ली में सगाई की थी। बताए दोनों परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की हुई सगाई, एक दूजे की बाहों में खोया दिखा Couple

आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। बताए लवबर्ड्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई कर ली है। 13 मई को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ऑफिशियली आप नेता राघव चड्ढा की मंगेतर हो गईं।

Parineeti-Raghav Chadha Engagement: दिल्ली के कपूरथाला हाउस में होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई

आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्टेस परिणीति चोपड़ा 13 मई को सगाई करने जा रहे है। लंबे समय से दोनों एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा रहे थे और ऐसे में दोनों की शादी और सगाई की काफी चर्चा हो रही थी।

Raghav Parineeti Engagement: 13 मई को दिल्ली में होगी राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा की सगाई ?

क्या AAP सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई 13 मई को होगी? बताए आपको बीते कुछ महीनों से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

सूत्रों के मुताबिक रिंग सेरेमनी शायद दिल्ली में हो सकती है और इसके लिए राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के करीब 120-150 लोगों को न्योता भेजा गया है। वहीं इन दोनों से जब भी पूछा गया तो दोनों ने इन खबरों को नकार दिया।