PM Modi की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे कई महत्तवपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले लिए गए। इनमे से सबसे बड़ा फैसला देश के किसानों को लेकर रहा।

NCERT ने किया बड़ा बदलाव, किताबों में ‘INDIA’ का नाम बदलकर ‘भारत’ होगा

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने सभी स्कूली कक्षाओं में “इंडिया” की जगह “भारत” शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है।

BJP ने छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को चार उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है।

‘देश में ही बनेंगे सभी हथियार, सशस्त्र बलों की वीरता पर पूरे देश को गर्व है’- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग युद्ध स्मारक का भी दौरा किया, जहां उन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार सुनिश्चित कर रही है कि सभी प्रमुख हथियार और प्लेटफॉर्म भारत में ही बनें।

भारत ने एशियाई पैरा खेलों के दूसरे दिन चार स्वर्ण सहित 18 पदक जीते

प्राची यादव मंगलवार को यहां एशियाई पैरा खेलों में पैरा कैनोइंग (पाल नौकायन) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन देश के लिए पदक हासिल किया।

भारत ने मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार स्वर्ण सहित 18 पदक जीते। इससे देश के पदकों की कुल संख्या 35 हो गयी। भारत ने सोमवार को खेलों के पहले दिन छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीते थे।

भारत 10 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य के साथ चीन (155), ईरान (44) और उज्बेकिस्तान (38) के बाद तालिका में चौथे स्थान पर है।

  कैनोइंग वीएल2 वर्ग में सोमवार को रजत पदक जीतने वाली प्राची ने केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों का दूसरा पदक हासिल किया।

दीप्ति जीवनजी (महिला टी20 400 मीटर), शरत शंकरप्पा मकनहल्ली (पुरुष टी13 5000 मीटर) और नीरज यादव (पुरुष एफ54/55/56 चक्का फेंक) मंगलवार को अन्य स्वर्ण पदक विजेता थे।

कमर से नीचे लकवाग्रस्त 28 साल की प्राची ने केएल2 स्पर्धा में 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए 54.962 सेकंड का समय लिया। इस वर्ग में एथलीट अपने हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल कर खुद को आगे बढ़ाते हैं। वह ग्वालियर की रहने वाली हैं।

एशियाई पैरा खेल: प्रधानमंत्री मोदी ने पदक विेजेताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल-2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा में गौरवपूर्ण स्वर्ण पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई। यह ऐसा असाधारण प्रदर्शन था, जिसने भारत को गौरवान्वित किया। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’’

महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सिमरन वत्स को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है।’’

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेल 2022 में मनीष कौरव द्वारा कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की

उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की पैरा कैनो केएल3 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन और कांस्य पदक जीतने के लिए मनीष कौरव को बधाई। यह बेहद उत्कृष्ट उपलब्धि है, जो उनके विशुद्ध समर्पण का परिणाम है!’’

प्रधानमंत्री ने अन्य पदक विजेताओं को भी बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

विजयादशमी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में शस्त्र पूजन किया

राजनाथ सिंह ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर सैनिकों के साथ दशहरा ऐसे समय मनाया है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कुछ स्थानों पर तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है।

PM मोदी ने ITBP के स्थापना दिवस पर जवानों की वीरता को किया सलाम

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आईटीबीपी के स्थापना दिवस के अवसर पर, मैं हमारे आईटीबीपी कर्मियों की अदम्य भावना और वीरता को सलाम करता हूं।”

PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं

विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है। दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश को इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का प्रशासक नियुक्त किया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए) की स्थिति पर पीड़ा व्यक्त की और पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. आर. मिधा को एसोसिएशन का ‘प्रशासक’ नियुक्त कर दिया।

नवंबर 2020 में एसोसिएशन के चुनावों में ‘गंभीर अनियमितताओं’ के खिलाफ कुछ चिकित्सकों द्वारा दायर याचिका पर पारित आदेश में अदालत ने कहा कि प्रशासक के रूप में न्यायमूर्ति मिधा नवंबर 2023 में प्रस्तावित चुनाव के बाद कार्यकारी समिति गठित होने तक आईओए के मामलों का संचालन करेंगे।

न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने हालिया आदेश में कहा, ‘‘यह अदालत इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (प्रतिवादी संख्या 7) की स्थिति पर अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए बाध्य है, जो ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में अत्यधिक निपुण डॉक्टरों का एक संघ है।’’

अदालत ने कहा, ‘‘नवंबर 2020 में चुनावों के संचालन के संबंध में गंभीर और परेशान करने वाली विसंगतियां प्रकाश में लाई गई हैं… मृत व्यक्ति/व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करना; ऐसे मृत व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा मतदान करना; कुछ व्यक्तियों (अन्य) की ओर से फर्जी वोट डालना… इन सबने नवंबर 2020 में आयोजित चुनाव को पूरी तरह से मजाक बनाकर रख दिया है।’’

अदालत ने कहा कि प्रशासक मौजूदा कार्यकारी समिति की सहायता से आईओए के मामलों का संचालन करेगा और तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट दाखिल करेगा।

फैसले में कहा गया है कि प्रशासक आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची की समीक्षा के लिए भी उचित कदम उठाएंगे और इसकी शुद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उचित तंत्र स्थापित करेगा।