गणतंत्र दिवस पर रक्षा मंत्री ने भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को मजबूत करने का किया आह्वान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवसियों को शुभकामनाएं दीं और भारत को एक सशक्त एवं विकसित देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करने का आह्वान किया। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस… Continue reading गणतंत्र दिवस पर रक्षा मंत्री ने भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को मजबूत करने का किया आह्वान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शेप्स से फोन पर बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शेप्स से टेलीफोन पर बातचीत की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन के बीच गहन सहयोग विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार सिंह और शेप्स ने दोनों देशों के बीच जारी द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की संक्षिप्त समीक्षा की और नए-नए क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर बातचीत की।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शेप्स से 13 नवंबर को फोन पर बातचीत की। दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए रक्षा और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।’’

बयान के अनुसार, ‘‘ग्रांट शेप्स ने रक्षा मंत्री सिंह को निकट भविष्य में ब्रिटेन यात्रा का न्योता दिया। सिंह ने रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति पर शेप्स को बधाई दी।’’

शेप्स को अगस्त में ब्रिटेन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने बेन वालास की जगह ली थी।

सिंह और शेप्स की टेलीफोन वार्ता ऐसे समय में हुई है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन के दौरे पर हैं।

स्‍वतंत्र भारत को एक बनाने में पटेल की भूमिका को देश के सामने नहीं आने दिया गया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्‍वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही, उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया।

रक्षा मंत्री ने देश के पहले गृह मंत्री ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ पर यहां आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘स्‍वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया। यह कुछ लोगों तक ही भारत में सीमित रखा गया।’’

सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा, हजरतगंज से के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दौड़ में बच्चों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों, युवाओं, खिलाडियों, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कर्मियों और लखनऊ वासियों सहित लगभग 8,000 लोगों ने भाग लिया।

राजनाथ सिंह ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 148वीं जयंती पर स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से हम सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके वह सच्चे हकदार रहे हैं। 2013 में नरेन्‍द्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे, उस वर्ष हमारी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था और उस समय मैंने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी थी।’’

सिंह ने कहा, ‘‘आज 10 साल बाद बतौर रक्षा मंत्री ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा रहा हूं।’’

विजयादशमी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में शस्त्र पूजन किया

राजनाथ सिंह ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर सैनिकों के साथ दशहरा ऐसे समय मनाया है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कुछ स्थानों पर तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है।