PM Modi की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे कई महत्तवपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले लिए गए। इनमे से सबसे बड़ा फैसला देश के किसानों को लेकर रहा।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि देशभर में खाद की कीमतों में एक भी रुपया नहीं बढ़ाया जाएगा।

वहीं, अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, खाद की सब्सिडी भी किसानों को लगातार जारी रहेगी। इंटरनेशनल मार्केट में खाद की कीमतें बढ़ गई है लेकिन हमारे किसानों पर इसका जरा सा भी बोझ नहीं पड़ेगा।