पंजाब सरकार अभूतपूर्व तरीके से मनायेगी गुरु रविदास महाराज जी का 650 वां प्रकाश उत्सव: CM भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु रविदास का 650 वां ‘प्रकाश उत्सव’ अभूतपूर्व तरीके से मनायेगी।

यहां से करीब 62 किलोमीटर दूर खुरालगढ़ साहिब में ‘श्री गुरु रविदास जी स्मारक’ का समर्पण करने के बाद गुरु रविदास के 647 वें प्रकाश उत्सव पर आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को इस (आगामी) समारोह के सुचारू आयोजन की अकाट्य योजना बनाने का निर्देश दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस समारोह की खातिर खुरालगढ़ के आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं के साथ चर्चा के बाद समग्र रूप से विकसित किया जाएगा।

CM मान ने कहा कि जीवन में ऐसा पल एक बार आता है और राज्य सरकार इसे एक बड़ी सफलता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक करीब 143 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जो राज्य सरकार की ओर से गुरु रविदास के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि है।

उन्होंने कहा कि इस स्मारक में ‘मिनार-ए-बेगमपुरा’, ‘संगत हॉल’ और अत्याधुनिक सभागार हैं तथा यह स्मारक गुरु रविदास के जीवन एवं दर्शन को लोगों के बीच लगातार फैलाता रहेगा।

अगस्त तक लगभग 65,000 कार्यात्मक पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लगभग 65,000 कार्यात्मक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) को उनकी दक्षता में सुधार के लिए इस साल अगस्त तक कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा।

अब तक 18,000 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण का काम पूरा हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभर की 18,000 पैक्स में कम्प्यूटरीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया।

शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि 65,000 पैक्स में से 18,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण पूरा हो चुका है। चुनाव से पहले 30,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि अगस्त, 2024 तक सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने पिछले साल जून में 2,516 करोड़ रुपये से इन पैक्स के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी थी।

इससे पैक्स को अपने व्यवसाय में विविधता लाने और कई सेवाएं शुरू करने में भी मदद मिलेगी।

शाह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि मॉडल उपनियम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने लागू किए हैं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के हों।

उन्होंने कहा कि इन मॉडल उपनियमों को अपनाने से पीएसी अब नए क्षेत्रों में विविधता ला सकती है।

शाह ने कहा कि पैक्स में स्थापित गोदाम किसानों के लिए सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएंगे।

अनुराग ठाकुर ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को घेरा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर संदेशखालि में निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले गुंडों को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

ठाकुर शुक्रवार रात भोटा में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल सरकार कुछ नहीं कर रही है… अगर एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगते हैं।”

राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कई महिलाओं ने टीएमसी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर “जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न” का आरोप लगाया है, जिसके बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से स्पष्ट रूप से परिभाषित योजना तीन मार्च की बैठक में पेश करने को कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से ऐसी योजना तैयार करने और उसे तीन मार्च को मंत्रिपरिषद की बैठक में पेश करने को कहा है, जिसका क्रियान्वयन व आकलन किया जा सके तथा वह स्पष्ट रूप से परिभाषित हो। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह उल्लेखनीय है कि मोदी ने 21 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल के सहकर्मियों को अगले 100 दिनों के लिए एक कार्य योजना तैयार करने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कार्य योजना तैयार करने से पहले वरिष्ठ नौकरशाहों जैसे अनुभवी लोगों, जमीनी स्तर पर काम करने वालों और अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञों से व्यापक परामर्श करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों और उनके मंत्रालयों से उस अवधि के एजेंडे पर मंथन करने को कहा है, जो अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों के बाद नयी सरकार के कार्यभार संभालने से पहले की संभावित अवधि भी है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चुनाव प्रक्रिया के बीच सरकार का कामकाज जारी रहे और अगले 100 दिनों के लिए एजेंडा तैयार करने का उनका आह्वान इसी प्रयास का हिस्सा है।

मोदी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में बने रहने को लेकर भी बार-बार विश्वास जताया है।

प्रधानमंत्री ने हाल में कहा था कि उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है और उन्हें 15 लाख से अधिक लोगों से सुझाव मिले हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का भरोसा जताया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीट जीतने और केंद्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाने का भरोसा जताया है।

भाजपा नेता शेखावत ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मुझे तो राज्य की 25 में से 25 सीट जीतने में कोई चुनौती नजर नहीं आती। देश में 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का चलन बना हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का मुद्दा सुलझाना हो… इन सब कामों से, भले ही परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनावों में फायदा मिले लेकिन ये काम भाजपा ने वोट के वास्ते नहीं बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव के लिए किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक चुनाव का सवाल है, भाजपा केवल चुनाव के समय चुनाव जीतने की मशीन वाला दल नहीं है, भाजपा अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय महत्व और स्थानीय मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहकर अपने प्रभाव को बढ़ाने वाला दल है।’’

शेखावत ने विश्वास जताया कि राजग इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीट सहित 400 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष किया, उसका परिणाम है कि हमने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। इसी भरोसे के साथ मैं कह सकता हूं कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश को बदलने का काम किया है… एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में राजग की सरकार आएगी।’’

उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ईआरसीपी मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बार भी जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, शेखावत ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है क्योंकि ‘‘पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि हम यह फैसला करें कि किसे टिकट मिलेगा’’।

PM मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े अनाज भंडारण कार्यक्रम की शुरुआत की

उन्होंने 11 राज्यों में 11 पैक्स द्वारा स्थापित 11 गोदामों का उद्घाटन करने के बाद कहा, “आज हमने अपने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना शुरू की है। इसके तहत देश भर में हजारों गोदाम और गोदाम बनाए जाएंगे।”

किसानों ने संगरूर में मनाया ‘काला दिवस’, पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर के जलाए पुतले

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर, भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने आज बठिंडा जिले के किसान शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में “काला दिवस” मनाया। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने महावीर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया। इस मौके… Continue reading किसानों ने संगरूर में मनाया ‘काला दिवस’, पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर के जलाए पुतले

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आगे बढ़ी, जिसमें प्रियंका गांधी वाद्रा भी अपने भाई के साथ शामिल हुईं। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से फिर… Continue reading राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनाव: ‘AAP’ और कांग्रेस के बीच हुआ गठबंधन, दिल्ली में 4 और गुजरात में 2 सीट पर लड़ेगी ‘आप’

हरियाणा की 10 सीटों में से कांग्रेस ने 9 सीट अपने पास रखी है तो केवल 1 सीट आम आदमी पार्टी को दी है। जहां गोवा की दोनों सीट कांग्रेस ने अपने पास रखी है तो वहीं चंडीगढ़ की मात्र एक सीट पर भी कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी।

संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में एक आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में सम्मानित, वह एक कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे।