पंजाब सरकार अभूतपूर्व तरीके से मनायेगी गुरु रविदास महाराज जी का 650 वां प्रकाश उत्सव: CM भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु रविदास का 650 वां ‘प्रकाश उत्सव’ अभूतपूर्व तरीके से मनायेगी।

यहां से करीब 62 किलोमीटर दूर खुरालगढ़ साहिब में ‘श्री गुरु रविदास जी स्मारक’ का समर्पण करने के बाद गुरु रविदास के 647 वें प्रकाश उत्सव पर आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को इस (आगामी) समारोह के सुचारू आयोजन की अकाट्य योजना बनाने का निर्देश दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस समारोह की खातिर खुरालगढ़ के आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं के साथ चर्चा के बाद समग्र रूप से विकसित किया जाएगा।

CM मान ने कहा कि जीवन में ऐसा पल एक बार आता है और राज्य सरकार इसे एक बड़ी सफलता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक करीब 143 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जो राज्य सरकार की ओर से गुरु रविदास के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि है।

उन्होंने कहा कि इस स्मारक में ‘मिनार-ए-बेगमपुरा’, ‘संगत हॉल’ और अत्याधुनिक सभागार हैं तथा यह स्मारक गुरु रविदास के जीवन एवं दर्शन को लोगों के बीच लगातार फैलाता रहेगा।