Delhi-NCR सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 9 जनवरी यानि कि आज मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है। इस साथ ही पंजाब,हरियाणा दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भर्ती में गैर-क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्रों के मानकीकरण को मंजूरी दी

दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा भर्ती के उद्देश्य से गैर-क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाणपत्रों को मानकीकृत करने के क्रम में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव द्वारा गठित समिति ने केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के प्रारूप के अनुरूप राजस्व विभाग के प्रमाणपत्र के निर्धारित प्रारूप को अपनाने की सिफारिश की है।

राजनिवास के एक अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल की मंजूरी से आवेदकों को गैर-क्रीमी लेयर तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाणपत्र जारी करना सरल और मानकीकृत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जारी ऐसे सभी प्रमाणपत्र अब डीओपीटी के निर्धारित प्रारूप के अनुरूप होंगे।

उन्होंने कहा कि सक्सेना ने निदेशक (शिक्षा) और कृषि निदेशालय के उपाध्यक्ष से नियुक्तियों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा भेजे गए लंबित क्रमशः 415 और 13 दस्तावेजों के बारे में एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा है।

अधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए नए मानकीकृत और समान प्रमाणपत्र अब भर्ती उद्देश्यों के लिए सभी उपयोगकर्ता विभागों पर लागू होंगे।

दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे

दिल्ली की अदालत ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को नामांकन पत्र दाखिल करने के सिलसिले में राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से मिलने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली में नगर निगम के स्कूल 8-12 जनवरी तक बंद रहेंगे: महापौर

राष्ट्रीय राजधानी में कंपकपा देने वाली सर्दी के कारण दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त सभी स्कूल अगले पांच दिन के लिए बंद रहेंगे। महापौर शैली ओबरॉय ने यह जानकारी दी।

महापौर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसतन तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

ओबरॉय ने पोस्ट में लिखा, ”मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एमसीडी के सभी और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त स्कूल अगले पांच दिन तक यानी 08.01.2024 से 12.01.2024 तक बंद रहेंगे। वहीं, 13 जनवरी को महीने का द्वितीय शनिवार है और 14 को रविवार इसलिए स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले सप्ताह में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। वहीं, 9 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन लेट, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी और विभिन्न राज्यों में मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण रविवार को दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन देरी से चलीं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है।

दिल्ली में शीत लहर का कहर जारी, प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश

दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, रविवार 7 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से शुरू होने… Continue reading दिल्ली में शीत लहर का कहर जारी, प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश

दिल्ली में पांचवीं क्लास तक के स्कूल अगले पांच दिन तक रहेंगे बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने पांच दिनों के लिए पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। अब सोमवार यानि 8 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

Weather Forecast: दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में कोल्ड-डे, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक कोल्ड डे के आसार जताए है। विभाग ने उत्तर-पश्चिम के कई इलाकों में घना-कोहरा बना रहेगा।

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश वापस लिया

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में आज सुबह रहा हल्का कोहरा, न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

दिल्ली में शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।