दिल्ली में नगर निगम के स्कूल 8-12 जनवरी तक बंद रहेंगे: महापौर

राष्ट्रीय राजधानी में कंपकपा देने वाली सर्दी के कारण दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त सभी स्कूल अगले पांच दिन के लिए बंद रहेंगे। महापौर शैली ओबरॉय ने यह जानकारी दी।

महापौर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसतन तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

ओबरॉय ने पोस्ट में लिखा, ”मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एमसीडी के सभी और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त स्कूल अगले पांच दिन तक यानी 08.01.2024 से 12.01.2024 तक बंद रहेंगे। वहीं, 13 जनवरी को महीने का द्वितीय शनिवार है और 14 को रविवार इसलिए स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले सप्ताह में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। वहीं, 9 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।