दिल्ली में नगर निगम के स्कूल 8-12 जनवरी तक बंद रहेंगे: महापौर

राष्ट्रीय राजधानी में कंपकपा देने वाली सर्दी के कारण दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त सभी स्कूल अगले पांच दिन के लिए बंद रहेंगे। महापौर शैली ओबरॉय ने यह जानकारी दी।

महापौर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसतन तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

ओबरॉय ने पोस्ट में लिखा, ”मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एमसीडी के सभी और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त स्कूल अगले पांच दिन तक यानी 08.01.2024 से 12.01.2024 तक बंद रहेंगे। वहीं, 13 जनवरी को महीने का द्वितीय शनिवार है और 14 को रविवार इसलिए स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले सप्ताह में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। वहीं, 9 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

Delhi Fire News: दिल्ली के Bawana में एक कारखाने में आग लगी

राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे बवाना के जी. ब्लॉक स्थित कारखाने में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि आग दो मंजिला इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Delhi आबकारी नीति मामला: AAP सांसद Sanjay Singh की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ाई गई

दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 10 नवंबर तक बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सिंह को अपने पारिवारिक खर्चों के साथ-साथ संसद सदस्य के रूप में अपने कार्यों के लिए कुछ चेक पर हस्ताक्षर करने की भी अनुमति दी।

न्यायाधीश ने संबंधित जेल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे सिंह का उनके निजी डॉक्टर सहित उचित इलाज सुनिश्चित करें।

न्यायाधीश ने कहा, “अदालत को आरोपी को निजी तौर पर इलाज कराने से इनकार करने का कोई कारण नहीं दिखता… इसलिए, संबंधित जेल अधीक्षक को उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आरोपी के वकील यह सुनिश्चित करें कि सिंह और अन्य लोगों का कोई भी समर्थक इस दौरान उपचार केंद्र में इकट्ठा न हो।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ‘AAP’ सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को शुक्रवार को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अदालत में पेश किया।

ईडी की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सिंह को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया।

एजेंसी ने राज्यसभा सदस्य सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ।

दिल्ली : कांग्रेस ने उपराज्यपाल से छठ पूजा त्योहार को ‘मद्यनिषेध’’ दिवस’ घोषित करने का आग्रह किया

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर उनसे छठ पूजा त्योहार को ‘मद्यनिषेध’’ दिवस घोषित करने का अनुरोध किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में डेंगू के मामलों में वृद्धि का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने उपराज्यपाल से चौबीसों घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति और धार्मिक स्थानों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि अगर छठ पूजा से संबंधित उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस ने शहर की आम आदमी पार्टी सरकार पर छठ पूजा को मद्यनिषेध दिवस की सूची से बाहर कर राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले पूर्वाचल के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 231 दर्ज किया गया।

दिल्ली ईवी नीति 2.0 के तहत सरकार ‘रेट्रोफिटिंग’ को प्रोत्साहन देगी : परिवहन मंत्री

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 में वाहनों की उच्च लागत को देखते हुए ‘रेट्रोफिटिंग’ को प्रोत्साहित किया जाएगा। रेट्रोफिटिंग का तात्पर्य पुराने वाहन को नई तकनीक या सुविधाओं से लैस करना है।

गहलोत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि क्योंकि नई नीति पर काम चल रहा है, इसलिए वे मौजूदा नीति को छह महीने या नई नीति तैयार होने तक बढ़ा देंगे।

दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2020 की अवधि इस साल आठ अगस्त को पूरी हो गई थी। तब सरकार ने कहा था कि इसके तहत दी जा रही सब्सिडी नई नीति अधिसूचित होने तक जारी रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक कैबिनेट नोट ला रहे हैं और इस सप्ताह के भीतर इसे अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। मौजूदा नीति को छह महीने या नई नीति अधिसूचित होने तक बढ़ाया जाएगा।’’

मंत्री ने नई नीति के बारे में बात करते हुए कहा कि एक चीज जिस पर वह गौर करेंगे वह है ‘रेट्रोफिटिंग’ की अवधारणा।

गहलोत ने कहा, ‘‘ लोग अपने आईसी (आंतरिक दहन) इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदलना चाहते हैं। यह प्रक्रिया महंगी है। एक सामान्य जिप्सी में इस तरह के बदलाव में करीब पांच से छह लाख रुपये का खर्च आता है, जो काफी ज्यादा है। हम देखेंगे कि इसे कैसे प्रोत्साहित किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार अंतिम छोर तक संपर्क स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने अंतिम-छोर तक संपर्क को मजबूत करने के लिए 3,000 ई-स्कूटर और ई-साइकिल तैनात करने के लिए एक निविदा जारी की है। पहले चरण में 1,500 ऐसे वाहन मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे। हम प्रायोगिक आधार पर द्वारका में परियोजना शुरू कर रहे हैं।’’

G20 Summit के चलते 8-10 सितंबर को दिल्ली में क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद

दिल्ली में होने जा रहे G-20 सम्मेलन के मद्देनजर आगामी 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशी मेहमानों का गुरुवार (7 सितंबर) से दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। बता दें सरकार ने पहले ही सितंबर महीने की आठ, नौ और 10 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा।

आपको बताए पुलिस ने साफ किया है कि ‘शहर में कोई लॉकडाउन नहीं’ होगा और सभी आवश्यक दुकानें जैसे फार्मेसी और सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी।

G20 Summit: देश की राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लिया गया है। G20 सम्मेलन के महत्व और इसमें लगने वाली व्यवस्थाओं को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

New Coronavirus Guidelines: दिल्ली में रहते हैं तो जाने कैसे मनाना पडे़गा क्रिसमस और नया साल…

File Photo

दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को क्रिसमस और नए साल के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीडीएमए ने सभी प्रकार के समारोहों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इसके अलावा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सम्मेलन करने की मंजूरी दे दी है।… Continue reading New Coronavirus Guidelines: दिल्ली में रहते हैं तो जाने कैसे मनाना पडे़गा क्रिसमस और नया साल…