Weather Forecast: दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में कोल्ड-डे, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

दिल्ली में छाया हुआ है घना कोहरा, कोहरे के कारण 22 ट्रेनें लेट

उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक कोल्ड डे के आसार जताए है। विभाग ने उत्तर-पश्चिम के कई इलाकों में घना-कोहरा बना रहेगा।

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है। अगर अधिकतर तापमान की बात करे तो ये 9-12 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार है।

घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम

आपको बता दें कि, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है। इस कारण विजिबिलिटी कम होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घना कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं, घने कोहरे की वजह से ट्रेने और फ्लाइट्स भी देरी से चल रही है। बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घना कोहरा रहने की सभावना जताई है।