प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया

प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया।

प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।’’

प्रधानमंत्री ने एक ऑडियो संदेश भी पोस्ट करते हुए कहा कि इस वक्त किसी की भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल है लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाव-विह्वल हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं।’’

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित शास्त्रों में वर्णित कठिन दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: श्री महाकालेश्वर मंदिर भेजेगा पांच लाख लड्डू- CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने मोहन यादव ने कहा कि ‘मुगल बादशाह बाबर ने अयोध्या में मंदिर तोड़ा था। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अब जब इसका पुनर्निर्माण हो गया है तो इस अवसर का जश्न मनाने में मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सौ साल पहले स्वामी विवेकानन्द ने घोषणा की थी कि 21वीं सदी भारत की होगी।

पेरिस ओलंपिक पर नजरें, अमेरिका के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

एशियाई खेलों में तीसरे स्थान पर रहने की निराशा से उबरते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी तो उसकी नजरें अपने मैदान पर खेलने का फायदा उठाते हुए पेरिस का टिकट कटाने पर लगी होंगी ।

मेजबान भारत, जर्मनी, चेक गणराज्य, इटली, जापान, अमेरिका, चिली और न्यूजीलैंड यहां पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर में खेलेंगे । पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जायेंगे ।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी को सर्वोच्च रैंकिंग मिली है जबकि भारत छठे स्थान पर है ।

न्यूजीलैंड रैंकिंग में नौवे स्थान पर है जबकि जापान 11वें, चिली 14वें, अमेरिका 15वें, इटली 19वें और चेक गणराज्य 25वें स्थान पर है ।

भारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, इटली, अमेरिका के साथ रखा गया है । वहीं जर्मनी, पूर्व एशियाई चैम्पियन जापान, चिली और चेक गणराज्य पूल ए में हैं ।

अमेरिका के बाद भारत को 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से खेलना है । सेमीफाइनल 18 जनवरी को और फाइनल 19 जनवरी को होगा ।

भारत और अमेरिका ने 1983 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ 15 बार खेला है जिसमें से नौ बार अमेरिका ने जीत दर्ज की जबकि भारत चार ही बार जीत सका और दो मैच ड्रॉ रहे । रैंकिंग में नीचे होने के बावजूद अमेरिकी टीम खतरनाक साबित हो सकती है ।

भारत की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने टूर्नामेंट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम एशियाई खेलों के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूक गए लेकिन अब वह बीती बात है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है । हमें पहले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा और अगर ऐसा कर सके तो हम ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे ।’’

टूर्नामेंट से नौ दिन पहले भारत की अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया अभ्यास के दौरान चेहरे की हड्डी में फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गई । हाल ही में भारत के लिये 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने वाली वंदना फॉरवर्ड पंक्ति की धुरी थी । उनकी जगह बलजीत कौर ने ली ।

टीम को वंदना की कमी खलेगी जो एक दशक से भारतीय टीम का अभिन्न अंग रही है और रियो ओलंपिक से तोक्यो ओलंपिक तक सारे बड़े टूर्नामेंट खेले हैं । वह ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं ।

भारत को पेनल्टी कॉर्नर में भी सुधार करना होगा जो लंबे समय से समस्या रही है । टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत के पूर्व ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने खिलाड़ियों को अभ्यास कराया है ।

‘T20 विश्व कप टीम में जगह बनाने पर मेरी नजर’- अक्षर पटेल

अक्षर ने कहा ,‘‘ हमें विश्व कप से पहले दो टी20 और खेलने है जिसके बाद आईपीएल है । मुझे पता है कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है लेकिन मेरी स्पर्धा खुद से ही है । मैं अपने हुनर पर मेहनत करना चाहता हूं ।’’

पेड़ काटे बिना बनाई सड़क, बस जरा से बदला पेड़ का डिजाइन

इस सड़क के बीचो-बीच घने जंगल में एक बड़ा सा बरगद का पेड़ था लेकिन सडक़ निर्माण कंपनी ने इस पेड़ को काटने के बजाय बस इस पेड़ का थोड़ा सा डिजाइन बदल दिया जिससे कि यह पेड़ भी बच गया और सड़क भी बन गई।

विदेश मंत्री S.Jaishankar और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच लाल सागर की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बात हुई है इस दौरान हमारे बीच समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेषकर लाल सागर क्षेत्र पर केंद्रित थी।

Zagreb Open 2024 Wrestling: अमन सहरावत ने जीता Gold, चीन के ज़ो वानहाओ को हराया

अमन सहरावत ने अपने स्वर्ण पदक की राह में क्वार्टर फाइनल में यूएसए के ज़ेन रिचर्ड्स को समान अंतर से हराने के बाद सेमीफाइनल में जॉर्जिया के रॉबर्टी डिंगशविली को 11-0 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में तुर्की के मुहम्मत करावुस पर 15-4 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

शहीद केवल एक परिवार और राज्य के नहीं होते बल्कि वो समूचे कौम के होते हैं- CM मान

उन्होंने कहा कि किसी भी जवान की शहादत से केवल उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे देश को क्षति होती है जिसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन उनका सम्मान करना और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना उनका कर्तव्य है।

IND vs AFG: शिवम की तूफानी पारी में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने 6 विकेट से जीता पहला T20

भारत की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की। मुकेश कुमार ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं अक्षर पटेल को भी 2 विकेट मिले। बता दें कि अब भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

Atal Setu: PM मोदी आज 21.8 KM लंबे समुद्री ब्रिज ‘अटल सेतु’ का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर है। पीएम नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे और उद्घाटन करेंगे। वहीं, करीब 3.30 बजे वे मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे।