पेड़ काटे बिना बनाई सड़क, बस जरा से बदला पेड़ का डिजाइन

बरगद के पेड़ को काटे बिना बेजोड़ तरीके से सड़क निर्माण के कार्य को प्रकृति प्रेमियों को काफी लुभा रहा है तो वहीं श्रद्धालु भी बरगद के इस पेड़ को क्लावा बांधकर प्रकृति के प्रति अपने प्यार को भी दर्शा रहे हैं।

यह मामला बिलासपुर का है जहां नयनादेवी -आनंदपुर सडक़ मार्ग का विस्तारीकरण किया जा रहा है जहां इस सड़क के बीचो-बीच घने जंगल में एक बड़ा सा बरगद का पेड़ था लेकिन सडक़ निर्माण कंपनी ने इस पेड़ को काटने के बजाय बस इस पेड़ का थोड़ा सा डिजाइन बदल दिया जिससे कि यह पेड़ भी बच गया और सड़क भी बन गई।

सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पेड़ बचाने का यह सुंदर नमूना लोगों को काफी भा रहा है साथ ही यह सड़क मार्ग में हमें ख़ामोश रहकर भी काफी कुछ सबक सिखा रहा है।