PM Modi ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में ओखा और बेयट द्वारका को जोड़ने वाले 2.32 किलोमीटर लंबे ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया।

पंजाब सरकार अभूतपूर्व तरीके से मनायेगी गुरु रविदास महाराज जी का 650 वां प्रकाश उत्सव: CM भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु रविदास का 650 वां ‘प्रकाश उत्सव’ अभूतपूर्व तरीके से मनायेगी।

यहां से करीब 62 किलोमीटर दूर खुरालगढ़ साहिब में ‘श्री गुरु रविदास जी स्मारक’ का समर्पण करने के बाद गुरु रविदास के 647 वें प्रकाश उत्सव पर आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को इस (आगामी) समारोह के सुचारू आयोजन की अकाट्य योजना बनाने का निर्देश दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस समारोह की खातिर खुरालगढ़ के आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं के साथ चर्चा के बाद समग्र रूप से विकसित किया जाएगा।

CM मान ने कहा कि जीवन में ऐसा पल एक बार आता है और राज्य सरकार इसे एक बड़ी सफलता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक करीब 143 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जो राज्य सरकार की ओर से गुरु रविदास के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि है।

उन्होंने कहा कि इस स्मारक में ‘मिनार-ए-बेगमपुरा’, ‘संगत हॉल’ और अत्याधुनिक सभागार हैं तथा यह स्मारक गुरु रविदास के जीवन एवं दर्शन को लोगों के बीच लगातार फैलाता रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने सरकारी वेबसाइट को हैक करने के आरोप में भुवनेश्वर से आईटी पेशेवर को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की टीम ने एक सरकारी वेबसाइट को हैक करने के आरोप में आईटी पेशेवर को यहां उसके फ्लैट से पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आरोपी भुवनेश्वर के लक्ष्मी सागर इलाके का रहने वाला है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी पेशेवर को शुक्रवार रात को पकड़ा और उसका कंप्यूटर तथा मोबाइल फोन जब्त किया।

स्थानीय लक्ष्मी सागर पुलिस छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अमेरिकी सीनेटर ने पाकिस्तान से आम चुनावों में धोखाधड़ी के आरोपों की जांच करने की अपील की

अमेरिकी सीनेट के एक सदस्य ने पाकिस्तानी प्राधिकारियों से पाकिस्तान के चुनावों में धांधली के आरोपों की समग्र जांच करने का आग्रह किया है और इस बात पर जोर दिया है कि विश्वसनीय जांच न होने पर नयी सरकार को पाकिस्तानी लोगों को एक साथ लाने के लिए संघर्ष करना होगा।

सीनेटर क्रिस वान होलेन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान को 21 फरवरी को लिखे एक पत्र की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान करने वाले लाखों पाकिस्तानियों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि देशभर से और जीवन के हर क्षेत्र से पाकिस्तानी लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी दुनियाभर की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में चुनावों की मौलिक भूमिका को दर्शाती है।

डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर ने लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से, ये चुनाव राजनीतिक हिंसा, राजनीतिक अभिव्यक्ति पर अनुचित प्रतिबंधों और वोट में धांधली के आरोपों से घिरे रहे।’’

कराची में जन्मे होलेन ने कहा कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सुरक्षा उपाय के रूप में मोबाइल दूरसंचार सेवा बंद कर दी और पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आरोप लगाए गए कि उन्होंने ‘‘हारे हुए लोगों को धोखाधड़ी कर विजेता बनाने’’ और संसद की 13 सीट के परिणामों को बदलने में भूमिका निभाई थी।

होलेन ने पाकिस्तान से ‘‘धोखाधड़ी और चुनावी हस्तक्षेप के आरोपों की पूरी जांच’’ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “विश्वसनीय जांच के अभाव में, नयी सरकार पाकिस्तानी लोगों को एक साथ लाने के लिए संघर्ष करेगी।’’

इस बीच, पाकिस्तान के शीर्ष चुनावी निकाय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय जांच समिति ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह द्वारा लगाए गए चुनाव में धांधली के आरोप ‘‘झूठे और निराधार’’ हैं।

रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत अली चट्टा ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के खिलाफ रावलपिंडी में व्यापक धांधली हुई।

चट्टा ने अपने पद से इस्तीफा देने से पहले दावा किया था कि रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया, लेकिन चट्टा बाद में अपनी बात से पलट गए और उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कहने पर ये आरोप लगाए थे जिसने उन्हें ‘‘अच्छा पद’’ देने का वादा किया था।

कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मृतकों की संख्या बढ़कर 24 पहुंची

कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गयी जिससे बच्चों और महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि वह मंडलायुक्त के साथ मौके पर जा रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया।

पहले उन्होंने बताया था कि इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सात-आठ फुट गहरे दलदली तालाब में पलट गई जिससे सात बच्‍चे और आठ महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी। लगभग 15 से 20 घायल लोगों का अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा था। बाद में माथुर ने कहा कि कुल 24 लोगों की मौत हो गयी है।

उन्‍होंने कहा कि जल्द पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस द्वारा जारी मृतकों की सूची के अनुसार, शकुंतला (70), ऊष्‍मा (24), मीरा (65), सपना (22), पुष्पा (45), शिवम (30), देवांशी (छह), सुनयना (10), सिद्धू (डेढ़ वर्ष), कुलदीप (सात), कार्तिक (चार), पायल (दो माह), लड्डू (तीन), संध्या (पांच) दीक्षा (19), गायत्री (52), श्‍यामलता (40), गुड्डी (75), शिवानी (25), मीरा (55), अंजलि (24) और ज्योति (24) की मौत हो गयी।

इसके अलावा दो अन्य की भी मौत हो गयी।

माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ”जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”

उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए गये हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

अगस्त तक लगभग 65,000 कार्यात्मक पैक्स को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लगभग 65,000 कार्यात्मक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) को उनकी दक्षता में सुधार के लिए इस साल अगस्त तक कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा।

अब तक 18,000 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण का काम पूरा हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभर की 18,000 पैक्स में कम्प्यूटरीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया।

शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि 65,000 पैक्स में से 18,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण पूरा हो चुका है। चुनाव से पहले 30,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि अगस्त, 2024 तक सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने पिछले साल जून में 2,516 करोड़ रुपये से इन पैक्स के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी थी।

इससे पैक्स को अपने व्यवसाय में विविधता लाने और कई सेवाएं शुरू करने में भी मदद मिलेगी।

शाह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि मॉडल उपनियम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने लागू किए हैं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के हों।

उन्होंने कहा कि इन मॉडल उपनियमों को अपनाने से पीएसी अब नए क्षेत्रों में विविधता ला सकती है।

शाह ने कहा कि पैक्स में स्थापित गोदाम किसानों के लिए सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएंगे।

अनुराग ठाकुर ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को घेरा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर संदेशखालि में निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले गुंडों को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

ठाकुर शुक्रवार रात भोटा में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल सरकार कुछ नहीं कर रही है… अगर एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगते हैं।”

राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कई महिलाओं ने टीएमसी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर “जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न” का आरोप लगाया है, जिसके बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से स्पष्ट रूप से परिभाषित योजना तीन मार्च की बैठक में पेश करने को कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से ऐसी योजना तैयार करने और उसे तीन मार्च को मंत्रिपरिषद की बैठक में पेश करने को कहा है, जिसका क्रियान्वयन व आकलन किया जा सके तथा वह स्पष्ट रूप से परिभाषित हो। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह उल्लेखनीय है कि मोदी ने 21 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल के सहकर्मियों को अगले 100 दिनों के लिए एक कार्य योजना तैयार करने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कार्य योजना तैयार करने से पहले वरिष्ठ नौकरशाहों जैसे अनुभवी लोगों, जमीनी स्तर पर काम करने वालों और अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञों से व्यापक परामर्श करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों और उनके मंत्रालयों से उस अवधि के एजेंडे पर मंथन करने को कहा है, जो अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों के बाद नयी सरकार के कार्यभार संभालने से पहले की संभावित अवधि भी है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चुनाव प्रक्रिया के बीच सरकार का कामकाज जारी रहे और अगले 100 दिनों के लिए एजेंडा तैयार करने का उनका आह्वान इसी प्रयास का हिस्सा है।

मोदी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में बने रहने को लेकर भी बार-बार विश्वास जताया है।

प्रधानमंत्री ने हाल में कहा था कि उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है और उन्हें 15 लाख से अधिक लोगों से सुझाव मिले हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का भरोसा जताया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीट जीतने और केंद्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाने का भरोसा जताया है।

भाजपा नेता शेखावत ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मुझे तो राज्य की 25 में से 25 सीट जीतने में कोई चुनौती नजर नहीं आती। देश में 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का चलन बना हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का मुद्दा सुलझाना हो… इन सब कामों से, भले ही परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनावों में फायदा मिले लेकिन ये काम भाजपा ने वोट के वास्ते नहीं बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव के लिए किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक चुनाव का सवाल है, भाजपा केवल चुनाव के समय चुनाव जीतने की मशीन वाला दल नहीं है, भाजपा अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय महत्व और स्थानीय मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहकर अपने प्रभाव को बढ़ाने वाला दल है।’’

शेखावत ने विश्वास जताया कि राजग इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीट सहित 400 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष किया, उसका परिणाम है कि हमने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। इसी भरोसे के साथ मैं कह सकता हूं कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश को बदलने का काम किया है… एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में राजग की सरकार आएगी।’’

उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ईआरसीपी मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बार भी जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, शेखावत ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है क्योंकि ‘‘पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि हम यह फैसला करें कि किसे टिकट मिलेगा’’।

CM योगी ने UPP सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द कर दोबारा Exam कराने का दिया आदेश

बता दें कि पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है साथ ही सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।