गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल में हो, लेकिन उसके अपराधों की दुनिया के कांड अभी तक बंद नहीं हुए हैं। बता दें पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ गिरोह के शूटरों को दिल्ली समेत हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जिसमें दो बालिग और बाकी सदस्य नाबालिग हैं। वहीं जांच में सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ वसूली के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करता था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने कुल 8 लोगों को पकड़ा गया है और 6 हथियार बरामद किए गए हैं।