देहरादून में हुई धामी कैबिनेट की अहम बैठक, अवैध धर्मांतरण मामले पर कैबिनेट का बड़ा फैसला
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, इस दौरान बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जिसमें जबरन धर्मांतरण और अग्निवीरों का प्रस्ताव प्रमुख रहा।
कैबिनेट ने साफ किया है कि अगर जबरन धर्मांतरण का किया गया तो सख्ती से निपटा जाएगा, इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता कानून में संशोधन किया गया है और अब इस पर गैंगस्टर जैसे सख्त कानून लागू किए जाएंगे। जिसके तहत 14 साल तक की सजा और गंभीर मामलों में 20 साल से आजीवन कारावास तक की सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है।
इसके अलावा कैबिनेट ने अग्निवीरों के लिए भी प्रदेश सरकार ने संविदा पदों पर भर्ती में आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।
What's Your Reaction?