पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज, CM भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में होगी बैठक
बैठक में कई एजेंडों को लेकर चर्चा होगी, हाल ही में सरकार ने अपनी लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस ली है, इस फैसले के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक हो रही है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है, कैबिनेट की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर होगी। बैठक में कई एजेंडों को लेकर चर्चा होगी, हाल ही में सरकार ने अपनी लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस ली है, इस फैसले के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक हो रही है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट की बैठक में लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर फिर से चर्चा हो सकती है, हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है, इसी तरह उद्योगपतियों को राहत देने के साथ विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी बैठक में लाया जा सकता है।
क्योंकि स्वतंत्रता दिवस से पहले सरकार बड़े एलान कर सकती है, बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें पंजाब के 154 ब्लॉकों के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी।
What's Your Reaction?